Home छत्तीसगढ़ बुलेट पर सवार “Bulls on Wheel” के राइडर्स ने की गौरघाट Waterfall...

बुलेट पर सवार “Bulls on Wheel” के राइडर्स ने की गौरघाट Waterfall तक 380 KM. की रोमांचक राइड, दिया ये संदेश

145
0
Oplus_16908288

रोमांचक राइड के साथ समाज व युवाओं में लोगों की सेवा, यातायात जागरूकता, देशप्रेम का जज्बा और प्रकृति संरक्षण, जैसे अहम संदेश प्रसारित करने वाले राइडर्स ग्रुप “Bulls on Wheel” की टीम ने कोरिया जिले तक 380 किलोमीटर की राइडिंग की।


News – theValleygraph.com


कोरबा। 22 और 23 मार्च को बुल्स ऑन व्हील के राइडर कोरबा से गौरघाट वॉटरफॉल कोरिया डिस्ट्रिक्ट कुल 380 किलोमीटर ये राइड कैंपिंग राइड थी, जिसमें वहां कैंप में सभी राइडर रात में रुके। सुबह का नाश्ता करने बाद वापस लौटे। वापसी के समय राइडर्स की मुलाकात डॉ महेश मिश्रा से हुई, जो ‘ट्रैफिक मैन’ के नाम से मशहूर हैं। लांस नायक महेश मिश्रा ने बुल्स ऑन व्हील के राइडर्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप सभी ने हेलमेट पहन रखा है। ट्रैफिक रूल फ़ॉलो कर रहे हैं, यह अच्छी बात है। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक सिंबल के बारे में भी बताया। इस राइड में 25 राइडर शामिल हुए। इस राइडर ग्रुप में प्रमुख रूप से रॉयल एनफील्ड के अधिकृत डीलर कैलाश ऑटो एजेंसी कोरबा के डायरेक्टर आलोक दिवाटे, हरविंदर सिंह (लाली पाजी) तपिश चौरे, शिवम नरडे समेत अन्य शामिल रहे।


News – theValleygraph.com


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here