हरीश दुहन SECL के नए CMD, मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने प्रदान की नियुक्ति की मंजूरी, 2028 तक सभालेंगे पद


नईदिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी/संचालन), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त करने के कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नियुक्ति का वेतनमान 1,80,000-3,20,000/- (आईडीए) होगा। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक अर्थात 31.03.2028 तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी। श्री दुहन वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में निदेशक तकनीकी के रूप में कार्यरत हैं।

सीएमडी का पद शेड्यूल बी का है। पद संभालने के बाद श्री दुहन सीएमडी के तौर पर 31 मार्च, 2028 तक कार्यरत रहेंगे। उल्लेखनीय होगा की लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 7 दिसंबर, 2024 को इस एसईसीएल के सीएमडी के पद के लिए इंटरव्यू लिया था। इंटरव्यू के बाद श्री दुहन के नाम की अनुशंसा की गई थी। इंटरव्यू में श्री दुहन सहित विभिन्न कंपनियों के 11 अधिकारियों ने भाग लिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *