कोयला कर्मचारी जल्द ही खास वर्दी में नजर आएँगे। कोल इंडिया एवं SECL, CCL समेत CIL की तमाम अनुषंगी कंपनियों कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तैयार होगा। इसकी जिम्मेदारी भी कंपनी प्रबंधनों और कर्मचारी यूनियनों को मिलाकर गठित की गई संयुक्त समिति को दी गई है।
News-TheValleygraph.com
कोलकाता। जल्द ही कोल इंडिया एवं उसकी सहायक कंपनियों के कमर्चारी एकरूपता से लैस गणवेश में नजर आएँगे। यानि देशभर के कोलकर्मी के ही रंग और डिजाइन की वर्दी में काम करते दिखाई देंगे। कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तैयार करने के समिति का भी गठन कर दिया गया है, जो गठन के 15 दिन के भीतर अपनी सिफारिश पेश करेगी।
देखिए समिति में कीन्हे किया गया है शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधन और सहभागी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के निम्नलिखित प्रतिनिधियों वाली एक समिति का गठन किया जाता है, जो सीआईएल/सहायक कंपनियों के सभी कार्यरत कर्मचारियों को कार्यालय वर्दी प्रदान करने के लिए विस्तृत तौर-तरीकों के साथ-साथ कार्यालय वर्दी की विशिष्टताओं की सिफारिश करेगी। कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक मानव संसाधन गौतम बनर्जी ने इस सामान्य में गठित समिति में शामिल किए गए यूनियनों और पदाधिकारियों की सूचि भी जारी की है। कोल इंडिया की और से गठित की गई यह समिति अपने गठन के 15 दिनों के भीतर निदेशक (मानव संसाधन), सीआईएल को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।
प्रबंधन प्रतिनिधि :
यूनियन प्रतिनिधि :
ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…