Home छत्तीसगढ़ अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा में एनटीपीसी कोरबा की टीम ने रोमांचक प्रदर्शन...

अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा में एनटीपीसी कोरबा की टीम ने रोमांचक प्रदर्शन कर जीता विजेता का खिताब

89
0

कोरबा। एनटीपीसी सीपत में 22 से 24 मार्च तक अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम क्षेत्र-2 की रायपुर, कोरबा, गाडरवारा, लारा, खरगोन तथा सीपत परियोजनाओं की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 मार्च को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया गया। सभी टीमों के कप्तान ने एकता व संगठन के प्रतीक मशाल को लेकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप्त कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक व विजय कृष्ण पाण्डेय, कार्यकारी निदेशक सीपत को सौंपा। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक प्रदीप्त कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बताया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनटीपीसी कोरबा एवं गाडरवारा की टीम के बीच 24 मार्च खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रंग बिरंगी रोशनी से सजे गैलरी से शानदार अंदाज में मैदान में प्रवेश किया। एनटीपीसी कोरबा एवं गाडरवारा बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले को एनटीपीसी कोरबा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार समारोह में कोरबा को

विजेता ट्रॉफी एवं गाडरवारा को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट सर्विस, बेस्ट लिफ्टर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट स्मैशर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक, आएशा मिश्रा, अध्यक्ष अर्पिता महिला समिति, अनिल शंकरशरण, साधना पाण्डेय अध्यक्ष संगवारी महिला समिति, कोरबा एनटीपीसी इंटक के अध्यक्ष केपी चंद्रवंशी, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, सभी टीमों के खिलाड़ी, स्पोर्ट्स काउंसिल सीपत के समिति सदस्य एवं दर्शक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here