Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्षद बोले – मैं हितानंद जी के जवाब से संतुष्ट हूं,...

कांग्रेस पार्षद बोले – मैं हितानंद जी के जवाब से संतुष्ट हूं, असंतुष्ट होता तो भी मैं कुछ नहीं कर सकता…और ठहाकों की गूँज से सदन खुशनुमा, Video

131
0

सभापतिजी, नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत जी एवं सदन के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही अपने पहले अवसर का समय समाप्त होने और अपनी वाणी को विराम देने के पहले एक बात कहना चाहूंगा कि मैं हितानंद जी के जवाब से संतुष्ट हूं और अगर असंतुष्ट हूं तो भी मैं कुछ नहीं कर सकता। असंतुष्ट होता तो भी मैं कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मैं सभापति जी के माध्यम से महापौर जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि महापौर के कारण ही आज हमारे कोरबा के वार्ड क्रमांक 4 राताखार का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में ख्यातिलब्ध हो चुका है। इसके लिए मैं कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं।


News – thevalleygraph.com


कोरबा। यह बातें सामान्य सभा की बैठक में प्रश्नकाल के दौरान वार्ड क्रमांक-4 के कांग्रेस पार्षद रवि सिंह चंदेल ने सदन को संबोधित करते हुए कहीं। सभापति नूतन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार की सुबह 11 बजे से नगर पालिक निगम कोरबा की पहली सामान्य सभा की बैठक आयोजित की जा रही है। औपचारिक प्रक्रिया के बाद सत्तापक्ष एवं विपक्ष समेत निगम क्षेत्र के सभी पार्षदों ने प्रश्न पूछना शुरु किया।

इस बीच वार्ड क्रमांक-4 राताखार से कांग्रेस के पार्षद रवि सिंह चंदेल ने अपनी बारी आने पर क्षेत्र से जुड़े सवाल किए, जिसका जवाब पार्षद हितानंद अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। उनके जवाब पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए राताखार पार्षद रवि सिंह चंदेल ने सभा का वातावरण मनोरम बनाते हुए यह बातें कहीं, जिसे सुनकर न केवल पूरा सदन ठहाकों से खुशनुमा हो गया, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here