संजूदेवी सरकार ने की सौगातों की बौछार, दिया इनडोर स्टेडियम का उपहार, कोई नया टैक्स तो नहीं, पर बच्चों का अप्पू घर चलाएंगे ठेकेदार

Share Now

कोरबा नगर निगम में गुरुवार को सामान्य सभा की पहली बैठक आयोजित हुई। कुल 920 करोड़ के बजट में शहर सरकार ने कोरबा की जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया है। इसमें 25 करोड़ रुपए की लागत से टीपी नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम में सर्वसुविधायुक्त इनडोर स्टेडियम की परिकल्पना पेश की गई है। इस प्रोजक्ट में खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, जूडो कराटे कोर्ट, व्यू गैलरी एवं अन्य इंडोर गेम के लिए जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। महापौर संजूदेवी राजपूत ने कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए इसे कोरबा के विकास के लिए मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि कोरबा के विकास को लेकर जो भी सुझाव दिए जाएंगे उसे आगे भी ध्यान में रखा जाएगा।


News – theValleygraph.com


Korba. शहर सरकार के बजट में सर्वसुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम निर्माण की घोषणा की गई है। बताया गया है कि इंडोर स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम परिसर में बनाया जाएगा। इस कार्य में लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए बजट में जरूरी राशि का प्रावधान किया गया है। इंडोर स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इसमें बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, जूडो कराटे कोर्ट, व्यू गैलरी एवं अन्य इंडोर गेम के लिए जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।


गुरुवार 27 मार्च को महापौर संजूदेवी राजपूत ने अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। 920 करोड़ रुपए के बजट में शहर की सरकार ने जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया है। जनता पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना ही धन को जुटाने की कोशिश की है। इस बजट में कोरबा शहर विकास योजना के तहत 50 करोड़ रुपए और नगर उत्थान योजना के तहत भी इतनी ही राशि का प्रावधान किया गया है। नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 10 करोड़ रुपए का रखा गया है। महापौर का बजट बहुमत के आधार पर निगम की सामान्य सभा में पास हो गया। चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई।


बजट की घोषणाएं

➡️इंदिरा स्टेडियम परिसर में 25 करोड़ की लागत से इंदौर स्टेडियम।

➡️फल, सब्जी, स्नैक्स, स्वल्पाहार के लिए हर जोन में वेंडिंग जोन।

➡️एसटीपी के बाद टरसरी ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 10 करोड़।

➡️शहर विकास योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान।

➡️नगर उत्थान योजना के लिए भी 50 करोड़ का प्रावधान।

➡️थीम के आधार पर प्रवेश द्वार बनेंगे।

➡️ठेला गुमटी के लिए स्थाई जगह।

➡️उद्यानों, तालाबों का सौंदर्याकरण होगा।

➡️कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सिटी बस में निःशुल्क आवागमन की सुविधा।


बजट भाषण में महापौर ने कहा कि हर गली-मोहल्लों में कांक्रीट की सड़क और नाली का निर्माण व मरम्मत किया जाएगा। सामुदायिक भवन, मंगल भवन एवं सांस्कृतिक मंच का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। आवश्यकतानुसार हाट बाजारों को मॉडल हाट-बाजार का रूप दिया जाएगा। चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा हाइमास्ट लाइट एवं सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट के विस्तार कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला समूहों को लघु उद्योग के लिए कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नि:शुल्क शिविर लगाए जाएंगे। ठेला और गुमटियों के लिए स्थाई व्यवस्था बनाने की घोषणा भी महापौर ने की है।


बजट भाषण में महापौर संजूदेवी ने कहा कि निगम के सभी 67 वार्डों का विकास शहर सरकार की प्राथमिकता है। नागरिकों की इच्छा और उनकी मांग के अनुसार विकास कार्य किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए महापौर ने 920 करोड़ 42 लाख रुपए का बजट पेश किया। नए वित्तीय वर्ष में निगम को अपने संसाधनों से 530 करोड़ रुपए के आय का अनुमान है। वहीं 887 करोड़ व्यय का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने विभिन्न मद में होने वाले इस व्यय की भी जानकारी सदन के सदस्यों को दी। साथ ही विकास को लेकर महापौर ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। इसमें निगम के सभी जोन में फल, सब्जी एवं स्नैक्स स्वल्पाहार के लिए अलग से वेंडिंग जोन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे शहर को व्यवस्थित रूप दिया जा सकेगा। महापौर ने बताया कि स्मार्ट शहरों की तर्ज पर कोरबा में इंटीग्रेटेट कमान एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की स्थापना होगी। कंट्रोल सेंटर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर की निगरानी हो सकेगी।


चौक-चौराहों पर जरूरत के अनुसार सीसीटीवी

सभी चौक-चौराहों पर जरूरत के अनुसार सीसीटीवी लगाने की भी घोषणा की गई है। कोरबा में बढ़ते प्रदूषण की समस्या को गंभीर बताते हुए महापौर ने कहा कि ग्रीन ट्रीब्यूनल के दिशा निर्देशों के अनुसार विस्तृत कार्य बनाई गई है जिस पर कार्य किया जा रहा है। महापौर ने बजट में अमृत मिशन-2.0 के तहत 10 करोड़ रुपए एवं टी

ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बजट में 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने से सदन को अवगत कराया।


उद्यानों के निर्माण, शहर का सौंदर्यीकरण, तालाबों का जीर्णोद्धार एवं पर्यावरण संरक्षण

श्रीमती राजपूत ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में उद्यानों के निर्माण, शहर का सौंदर्यीकरण, तालाबों का जीर्णोद्धार एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान बजट में शहर की सरकार ने किया है। शहर विकास योजना और नगर उत्थान योजना पर 50-50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आंगनबाड़ी और विद्यालयों में भवनों का निर्माण व मरम्मत के लिए भी राशि का प्रावधान बजट में किए जाने में सदस्यों को बताया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

22 hours ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

22 hours ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

23 hours ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

1 day ago