Home छत्तीसगढ़ Pre BEd एवं Pre D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2025, ऑनलाइन आवेदन आज से,...

Pre BEd एवं Pre D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2025, ऑनलाइन आवेदन आज से, देखिए कब है अंतिम तिथि

228
0
Oplus_16908288

शिक्षक के गरिमामय प्रोफेशन को करियर बनाने का लक्ष्य लेकर तैयारी में जुटे युवाओं के लिए काम की खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री.बी.एड.एवं प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। प्री.बी.एड. (Pre B.Ed.) एवं प्री.डी.एल.एड. (Pre D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के सम्बंध में जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज से यानि शुक्रवार 28 मार्च से अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र भरने पोर्टल खुल गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 मार्च और अंतिम तिथि शुक्रवार 25 अप्रैल को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।


News – theValleygraph.com


रायपुर(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) नया रायपुर को संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् शंकर नगर, रायपुर द्वारा 21.01.2025 को जारी पत्र के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025 में प्री.बी.एड.एवं प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजन के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस प्रस्ताव के आधार पर व्यापमं द्वारा परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए संभावित परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे-


अधिकृत सूचना का अवलोकन करने के लिए यहां क्लिक करें…

https://vyapamcg.cgstate.gov.in/uploads/pdfs/bc4e9dbe-c623-40e3-be27-c4f61c5479b0_862.pdf


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here