Home छत्तीसगढ़ हिन्दू नववर्ष के भव्य अभिनन्दन का साक्षी बनने ऊर्जानगरी सज-धज कर तैयार,...

हिन्दू नववर्ष के भव्य अभिनन्दन का साक्षी बनने ऊर्जानगरी सज-धज कर तैयार, ऐतिहासिक शोभायात्रा के शुभ आरम्भ की दिव्य घड़ी का इंतजार

241
0
Oplus_16908288

श्रीराम की भक्ति और जयघोष के मध्य एक बार फिर हिन्दू नववर्ष के भव्य स्वागत-अभिनन्दन की खूबसूरत परम्परा में भागीदार बनने ऊर्जानगरी सज-धज कर तैयार है। विभिन्न समाज के लाखों बंधू इस महा उत्सव का साक्षी बनने बड़ी बेसब्री से केवल उस शुभ घड़ी का इंतजार कर रहे हैं, जब ऐसतिहासिक शोभायात्रा का शुभ आरम्भ होगा। हिंदू नवर्ष पर इस दिव्य शोभायात्रा का शुभारंभ रविवार 30 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे से श्रीराम-जानकी मंदिर सीतामढ़ी से होगा। श्रीराम के लाखों भक्तों के साथ-साथ यह शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड होते हुए टीपीनगर पहुंचेगी।


News – theValleygraph.com


जय-जय श्रीराम के महाघोष के साथ विक्रम संवत् 2082, हिंदू नववर्ष का भव्य उत्सव मनाने कोरबा नगरी एक बार फिर सज-धज कर तैयार है। रविवार 30 मार्च 2025 को हिंदू कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत हिंदू क्रांति सेना कोरबा के तत्वावधान में भव्य उत्सव और महारैली के मध्य नववर्ष अभिनंदन होगा। धर्मो रक्षति रक्षितः का संदेश देते हुए हिंदू क्रांति सेना ने इस शुभ अवसर का साक्षी बनने जिलेभर के हिंदू भगिनी-बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।

हिंदू क्रांति सेना के ध्वजवाहकों ने बताया कि हर वर्ष की भांति उत्सव की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू क्रांति सेना द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस शोभायात्रा में उन्होंने जिलेवासियों को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी दर्ज कराने का आह्वान किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here