278 किलोमीटर की होगी नई डबल रेललाइन परियोजना
छत्तीसगढ़ में खरसिया से परमालकसा स्टेशन तक नया रायपुर होते हुए 278 किलोमीटर के रूट किलोमीटर की नई डबल रेललाइन परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस नई लाइन के बिछने से छत्तीसगढ़ के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों को लाभ होगा।
इसी तारतम्य में रेलमंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, तीसरी मंजिल, सभागार में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में 278 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दे दी। इस बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा के 278 किलोमीटर के मार्ग में 5वीं और 6वीं लाइन बिछाने के लिए 8741 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति दे दी है। इससे छत्तीसगढ़ के 8 जिलों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इस नई लाइन के बिछने से छत्तीसगढ़ के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों को लाभ होगा।
रेलमंत्री वैष्णव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा मार्ग से बलौदा बाजार जैसे नए क्षेत्रों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे क्षेत्र में सीमेंट संयंत्रों सहित नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की संभावनाएं बनेंगी। ये कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट, चूना पत्थर आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए आवश्यक मार्ग हैं।