इस रेललाइन परियोजना से हर साल 22 करोड़ लीटर डीजल की बचत, 113 करोड़ किग्रा CO2 उत्सर्जन में कमी, जो 4.5 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Share Now

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में खरसिया से परमालकसा स्टेशन तक नया रायपुर होते हुए 278 किलोमीटर के रूट किलोमीटर की नई डबल रेललाइन परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस नई लाइन के बिछने से छत्तीसगढ़ के रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों को लाभ होगा। प्रतिवर्ष 22 करोड़ लीटर डीजल की बचत सालाना होगी, जिससे पर्यावरण और ईधन दोनों को लाभ होगा। हर साल 113 करोड़ किलोग्राम CO2 उत्सर्जन में कमी होगी, जो कि लगभग 4.5 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है। कोलकाता-मुंबई मुख्य मार्ग पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए यह परियोजना बेहद जरूरी है, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की गति बढ़ेगी। 21 से 38 मिलियन टन माल परिवहन और 8 मेल-एक्सप्रेस सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें इस मार्ग से चलेंगी।



रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि —

> खरसिया से नया रायपुर होते हुए कमालकसा तक 5वीं और 6वीं रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत आरएस8,741 करोड़ है।

> यह परियोजना 278 किमी रूट और 615 किमी ट्रैक लंबाई की है, जिसमें 21 स्टेशन, 48 बड़े पुल, 349 छोटे पुल, 14 आरओबी, 184 आरयूबी, और 5 रेल फ्लाईओवर शामिल है।

> कोलकाता-मुंबई मुख्य मार्ग पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए यह परियोजना बेहद जरूरी है, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की गति बढ़ेगी।

> यह नई लाइन बिलासपुर और रायपर को बायपास करने का विकल्प देगी, जिससे मालगाड़ी की गति और वक्षता में वृद्धि होगी।

> परियोजना से रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सती, बिलासपुर, बलौदा आजार, रायपुर, दुर्ग, और राजनांदगांव जिले लाभान्वित होंगे।

> 21 से 38 मिलियन टन माल परिवहन और 8 मेल/एक्सप्रेस सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें इस मार्ग से चलेंगी।

> हर साल 113 करोड़ किलोग्राम CO2 उत्सर्जन में कमी होगी, जो कि लगभग 4.5 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।

> 22 करोड़ लीटर डीजल की बचत सालाना होगी, जिससे पर्यावरण और ईधन दोनों को लाभ होगा।

> इस रेल परियोजना से हर साल आरएस2.520 करोड़ की लॉजिस्टिक लागत की बचत होगी, जो सड़क परिवहन की तुलना में अधिक किफायती है।

यह परियोजना छत्तीसगढ़ की आर्थिक गतिविधियों को गति देने और संपर्कता  सुधारने में एक महत्वपूर्ण कदम है।



Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की…

19 minutes ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

1 hour ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

2 hours ago

डबल इंजन की सरकार में नया डबल रेललाइन प्रोजेक्ट मंजूर, जांजगीर-रायगढ़ समेत 8 जिलों को फायदा

278 किलोमीटर की होगी नई डबल रेललाइन परियोजना छत्तीसगढ़ में खरसिया से परमालकसा स्टेशन तक…

10 hours ago