कोरबा। एसईसीएल के वर्तमान क्षेत्र में कार्यरत कोयला कर्मचारियों को उनके वर्तमान पद, श्रेणी एवं वेतनमान में स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरित किया गया है। इनमें कोरबा जिले की दीपका, गेवरा व कुसमुंडा समेत SECL के 36 कोलकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें कुसमुंडा क्षेत्र के 22 व रायगढ़ से एक कर्मी के स्थानांतरण पर उनके द्वारा दिए गए रिटेन अंडरटेकिंग के अनुसार भूमिगत खदानों में पदस्थापना दी जाएगी।


स्थानांतरित कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया है, कि वे अपने वर्तमान कार्यस्थल से कार्यमुक्त पत्र लेने के बाद अपने स्थानांतरित क्षेत्र के महाप्रबंधक को अपना कार्यभार ग्रहण प्रतिवेदन, सीएमपीएफ नंबर, एनईआईएस नंबर, जन्मतिथि एवं पहचान पत्र के साथ प्रस्तुत करें। कार्यालय आदेश में यह भी कहा गया है कि चूंकि यह स्थानांतरण उपरोक्त कर्मचारियो के अनुरोध के आधार पर किया जाता है, इसलिए यह स्थानांतरण “अनुरोध स्थानांतरण” माना जाएगा और इसे तदानुसार विनियमित किया जायेगा।