पढ़ाने के साथ खेल-खेल में Student Psychology सीख रहे भावी शिक्षक, बच्चों को समझने और उनका भरोसा जीतने की कला में बन रहे माहिर

Share Now

देखिए वीडियो, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में अध्ययनरत बीएड अंतिम के युवा विद्यार्थी स्कूलों में शिक्षण के साथ बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एक कुशल शिक्षक बनने के गुर सीख रहे हैं।

कोरबा(theValleygraph.com)। एक शिक्षक को कुशल शिक्षक कहलाने के लिए योग्यता और पात्रता के साथ विचारों में अपने काम को लेकर कर्तव्य और दायित्वबोध का होना भी जरूरी है। यह तभी हो सकता है, जब वह विद्यार्थियों के मनोविज्ञान की समझना सीख ले। टीचिंग में करियर का लक्ष्य लेकर चल रहे युवाओं को शिक्षा में स्नातक की पढ़ाई के दौरान भी बच्चों को समझने की कला प्रमुखता से सिखाई जाती है। कमला नेहरू महाविद्यालय के बीएड स्टूडेंट इन दिनों बच्चों को स्कूलों में पढ़ाने के साथ साथ उन गतिविधियों का भी संचालन कर रहे हैं, जिनसे वे न केवल बच्चों को समझ सकें, बल्कि खेल खेल में बच्चों का विश्वास जीतने की भी कला सीख सकें। और तभी आगे चलकर भविष्य में उनसे पढ़ने वाला हर विद्यार्थी इन भावी शिक्षकों की वह हर बात सुनेगा, मानेगा और उस राह पर चलेगा, जो उसे कल के भारत का एक पूर्ण शिक्षित, पूर्ण जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने के लक्ष्य तक ले जाएगा।

इस विषय पर एल कमला नेहरू महाविद्यालय में बीएड (शिक्षा में स्नातक) अंतिम वर्ष की स्टूडेंट भारती जायसवाल ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा में उनके द्वारा शिक्षण के दौरान पढ़ाई के साथ समय-समय पर बच्चों के लिए अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में बच्चों को ग्रामीण खेल कितने भाई कितने का अभ्यास कराया गया। बच्चों के लिए यह खेल नया था। बहुत से बच्चों ने इस खेल में भाग लिया और एक नया खेल खेलना सीखा। बीएड अंतिम वर्ष की स्टूडेंट भारती जायसवाल के साथ-साथ कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में अध्ययनरत शिक्षा संकाय के विद्यार्थी सत्येन्द्र पाल, दिलदेव सिंह कंवर, योगेश कुमार, शशिकला राठिया, सोहिता राठिया, संगीता कंवर, मुनव्वरा शिनाज, नीलिमा कंवर भी शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षकीय करियर में सधे हुए कदमों से आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की पूरी टीम शिक्षा में समाज को नए पाएदान पर ले जाने अहम भूमिका निभाने वाले कुशल शिक्षकों ने निर्माण में एक अनुभवी मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है।

तब एक शिक्षक की सख्ती भी प्रेरित करती है:- भारती

इस विषय पर अपने अनुभव साझा करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय में बीएड (शिक्षा में स्नातक) अंतिम वर्ष की स्टूडेंट भारती जायसवाल ने बताया कि इस कला को सीखना सबसे ज्यादा आवश्यक है। यह सीखने की सबसे आसान विधि यही है कि आपको बच्चों के साथ, उनके बीच जाकर खुद भी बच्चा बन जाना होगा। हम भी यही करते हैं और क्लास के बाद खेल के मैदान में आते ही उनमें शामिल हो जाते हैं। जब आप बच्चों का विश्वास जीत लेते हैं तो एक अनुशासित शिक्षक की भूमिका में आपकी सख्ती भी विद्यार्थी को अच्छा करने, सही करने, सही राह चुनने के लिए प्रेरित करती है। मैं यह सीख रही हूं और मुझे विश्वास है कि मैं यह सीख लूंगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

11 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

14 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

15 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

15 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago