CIL में इंटरव्यू से होगा GM Mining के पद पर प्रमोशन का फैसला, 21 Executives की लिस्ट जारी


Coal India ने Mining 1st Class के पद पर प्रमोशन के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। इस साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले जिन Executives को मौका मिला है, उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। यह साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा।


E-7 से E-8 ग्रेड तक अधिकारियों की पदोन्नति पर विचार करने के लिए चयन-सह-डीपीसी (बोर्ड-11) का गठन सक्षम प्राधिकारी द्वारा कट-ऑफ तिथि 30 सितंबर, 2024 के लिए किया गया है। खनन प्रथम श्रेणी अनुशासन के लिए साक्षात्कार 15 अप्रैल, 2025 (मंगलवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्धारित किए गए हैं।

सहायक कंपनियों में तैनात 21 कार्यपालकों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथि पर डीपीसी के समक्ष उपस्थित हों और निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस सेंटर पर रिपोर्ट करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *