एसबीआई बैंक जिन उम्मीदवारों के पास विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञ और अनुभव है उनसे विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी एवं विपणन कार्यकारी जैसे पदों पर वैकेंसी का आयोजन कराया जा रहा है।
पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं तो बिना किसी इंतजार किए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूर्ण कर लें क्योंकि अंतिम दिनांक के बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमबीए डिग्री रखी गई है जबकि बाहरी संकाय के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट और एमबीए डिग्री रखी गई है।
आवेदन शुल्क पर गौर करें तो सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए रखा गया है और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
इन पदों पर योग्य अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार से होगा। साक्षात्कार से पहले आवश्यकता अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। आवेदन भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें एवं पात्रता मापदंड की जांच कर लें। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 है।
आवश्यक दस्तावेज
➡️नवीनतम पासवर्ड साइज
➡️फोटो
➡️हस्ताक्षर
➡️संक्षिप्त बायोडाटा
➡️अनुभव प्रमाण पत्र
➡️डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
➡️जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
➡️शैक्षणिक योग्यता और अन्य योग्यता प्रमाण पत्र।
➡️सीटीसी नेविगेशन फॉर्म इत्यादि।
SBI का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें..,
ADV_CRPD_ SCO_2024-25 _ 37_STU
SBI में विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…,
➡️उम्मीदवार को सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
➡️वहां पर स्पेशलिस्ट कार्ड ऑफिसर की अधिसूचना (CRPO/SCO/2025-26/02) दी गई है।
➡️उसमें उपलब्ध जानकारी को चेक करनी है।
➡️अब apply online के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना है।
➡️मांगी गई व्यक्तिगत एवं अन्य जानकारी भरनी है।
➡️आवश्यक दस्तावेज Upload करें।
➡️अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना है।
➡️आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद एक बार पुनः जांचें।
➡️अंत में सबमिट कर देना है।
➡️उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
शनिवार को lCMA किकबॉक्सिंग एकेडमी में खिलाड़ियों के बीच मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव और…
नाबालिक को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।…
हिमालय की ऊंचाइयों में जहां बादल धरती से मिलते हैं और घाटियां रहस्य बुनती हैं।…
अपने जन्मदिन पर श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने शनिवार की सुबह वृद्धाआश्रम के…
ये हैं थाने वाले बाबा : पुलिस महकमें में हमेशा से ही हनुमानजी के लिए विशेष…