इंटरव्यू से SBI में स्पेशलिस्ट कार्ड ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर, देखें क्या है मापदंड, आवेदन की तिथि

Share Now

देश का सबसे प्रतिष्ठित बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्पेशलिस्ट कार्ड ऑफिसर के पद पर युवाओं को करियर बनाने का सुनहरा अवसर दे रहा है।


एसबीआई बैंक ने CRPO/SCO/2025-26/02 नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार स्पेशलिस्ट कार्ड ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

एसबीआई बैंक जिन उम्मीदवारों के पास विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञ और अनुभव है उनसे विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी एवं विपणन कार्यकारी जैसे पदों पर वैकेंसी का आयोजन कराया जा रहा है।

पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं तो बिना किसी इंतजार किए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूर्ण कर लें क्योंकि अंतिम दिनांक के बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमबीए डिग्री रखी गई है जबकि बाहरी संकाय के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट और एमबीए डिग्री रखी गई है।

आवेदन शुल्क पर गौर करें तो सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए रखा गया है और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

इन पदों पर योग्य अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार से होगा। साक्षात्कार से पहले आवश्यकता अनुसार उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। आवेदन भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें एवं पात्रता मापदंड की जांच कर लें। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2025 है।


आवश्यक दस्तावेज

➡️नवीनतम पासवर्ड साइज

➡️फोटो

➡️हस्ताक्षर

➡️संक्षिप्त बायोडाटा

➡️अनुभव प्रमाण पत्र

➡️डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट

➡️जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो

➡️शैक्षणिक योग्यता और अन्य योग्यता प्रमाण पत्र।

➡️सीटीसी नेविगेशन फॉर्म इत्यादि।


SBI का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें..,

ADV_CRPD_ SCO_2024-25 _ 37_STU


SBI में विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…,

➡️उम्मीदवार को सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

➡️वहां पर स्पेशलिस्ट कार्ड ऑफिसर की अधिसूचना (CRPO/SCO/2025-26/02) दी गई है।

➡️उसमें उपलब्ध जानकारी को चेक करनी है।

➡️अब apply online के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना है।

➡️मांगी गई व्यक्तिगत एवं अन्य जानकारी भरनी है।

➡️आवश्यक दस्तावेज Upload करें।

➡️अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना है।

➡️आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद एक बार पुनः जांचें।

➡️अंत में सबमिट कर देना है।

➡️उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

7 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago