कोरबा के इस Police Station में विराजमान हैं अनोखे नाम के हनुमान, “थाने वाले बाबा” कहकर पुकारते हैं संकट मोचन के आस्थावान

Share Now

ये हैं थाने वाले बाबा : पुलिस महकमें में हमेशा से ही हनुमानजी के लिए विशेष आस्था रही है। आप चाहे किसी भी पुलिस थाना या चैकी में पहुंच जाएं, स्टेशन परिसर में सबसे पहले बजरंगबली ही विराजमान नजर आएंगे। अनेक पुलिस अफसरों ने कभी स्वयं के व्यय तो कभी आम जनों के सहयोग से परिसर में हनुमान जी का मंदिर बनवाकर प्रतिमाएं स्थापित कीं हैं। इन्हीं में एक अनोखा उदाहरण छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पुलिस थाना परिसर दर्री के हनुमानजी की भी है, जिन्हें बजरंगबली के भक्त बड़े प्यार से थाने वाले बाबा कहकर नमन-वंदन करते हैं। पुलिस थाना दर्री के हनुमानजी का मंदिर थाने वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है।


News – theValleygraph.com


कोरबा। मां सर्वमंगला की नगरी कोरबा में श्रीराम भक्त हनुमान के असंख्य भक्तों का डेरा है। अपनी अस्था के अनुरुप विभिन्न स्थानों में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर मंदिरों का निर्माण किया गया है। पर संकटमोचन के प्रति पुलिस विभाग के अफसर-कर्मियों की भक्ति अद्वितीय मानी जाती है और यही वजह है जो लगभग हर थाना-चैकी परिसर में हनुमानजी की प्रतिमा या मंदिर देखा जा सकता है। इसी क्रम में दर्री पुलिस स्टेशन परिसर में भी हनुमानजी का एक मंदिर है, जिसमें पवनसुत की भव्य प्रतिमा विराजमान है।

केसरीनंदन के इस मंदिर को थाने वाले बाबा कहा जाता है। थाने वाले बाबा के इस मंदिर के पुरोहित पंडित संतोष चौबे ने बताया कि यहां प्रतिदिन पूजा-आराधना व आरती होती है। श्री हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पुलिस थाना स्टाफ के साथ-साथ आस-पास के निवासी भी भक्तिभाव से शामिल होने पहुंचते हैं। भजन-कीर्तन होता है और भोग-भंडारे एवं प्रसाद का वितरण किया जाता है।

चकचकवा पहाड़ में आज भी देखा जा सकता है संकट मोचन के चरण चिन्ह

जिला के कटघोरा के चकचकवा पहाड़ पर विराजे हनुमानजी पर लोगों की आस्था आज से नहीं बल्कि सालों पहले से जुड़ी है। लोगों का कहना है कि यहां हनुमानजी आए थे और कुछ समय के लिए ठहरे भी थे। यही कारण है कि हनुमानजी के पदचिन्ह यहां अंकित है। ये जगह हनुमानगढ़ी के नाम से जाना जाता है।


हनुमानजी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि प्रभु श्री राम ने हनुमानजी को कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रुकने का आदेश दिया था। कोरबा स्थित कटघोरा के चकचकवा पहाड़ के प्रति भक्तों की खास आस्था है। कहते हैं कि यहां आने वाले की हर मनोकामना हनुमानजी पूरा करते हैं।



Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

करीब साढ़े 6 घंटे लेट आई लिंक एक्सप्रेस, क्योंकि ट्रैक पर अचानक आ गिरा था पत्थर, पायलट ने आपात ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा

शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब साढ़े 6 घंटे लेट से…

3 hours ago

3 माह के भीतर अपने घर में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं बिजलीकर्मी, नहीं तो बिजली बिल में विशेष रियायत रद्द

परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…

4 hours ago

रक्षाबंधन पर ‘बहिनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री लखन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण

कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…

5 hours ago

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

14 hours ago