Oplus_16908288
ये हैं थाने वाले बाबा : पुलिस महकमें में हमेशा से ही हनुमानजी के लिए विशेष आस्था रही है। आप चाहे किसी भी पुलिस थाना या चैकी में पहुंच जाएं, स्टेशन परिसर में सबसे पहले बजरंगबली ही विराजमान नजर आएंगे। अनेक पुलिस अफसरों ने कभी स्वयं के व्यय तो कभी आम जनों के सहयोग से परिसर में हनुमान जी का मंदिर बनवाकर प्रतिमाएं स्थापित कीं हैं। इन्हीं में एक अनोखा उदाहरण छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पुलिस थाना परिसर दर्री के हनुमानजी की भी है, जिन्हें बजरंगबली के भक्त बड़े प्यार से थाने वाले बाबा कहकर नमन-वंदन करते हैं। पुलिस थाना दर्री के हनुमानजी का मंदिर थाने वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है।
News – theValleygraph.com
कोरबा। मां सर्वमंगला की नगरी कोरबा में श्रीराम भक्त हनुमान के असंख्य भक्तों का डेरा है। अपनी अस्था के अनुरुप विभिन्न स्थानों में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर मंदिरों का निर्माण किया गया है। पर संकटमोचन के प्रति पुलिस विभाग के अफसर-कर्मियों की भक्ति अद्वितीय मानी जाती है और यही वजह है जो लगभग हर थाना-चैकी परिसर में हनुमानजी की प्रतिमा या मंदिर देखा जा सकता है। इसी क्रम में दर्री पुलिस स्टेशन परिसर में भी हनुमानजी का एक मंदिर है, जिसमें पवनसुत की भव्य प्रतिमा विराजमान है।
केसरीनंदन के इस मंदिर को थाने वाले बाबा कहा जाता है। थाने वाले बाबा के इस मंदिर के पुरोहित पंडित संतोष चौबे ने बताया कि यहां प्रतिदिन पूजा-आराधना व आरती होती है। श्री हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। इस दौरान पुलिस थाना स्टाफ के साथ-साथ आस-पास के निवासी भी भक्तिभाव से शामिल होने पहुंचते हैं। भजन-कीर्तन होता है और भोग-भंडारे एवं प्रसाद का वितरण किया जाता है।
चकचकवा पहाड़ में आज भी देखा जा सकता है संकट मोचन के चरण चिन्ह
जिला के कटघोरा के चकचकवा पहाड़ पर विराजे हनुमानजी पर लोगों की आस्था आज से नहीं बल्कि सालों पहले से जुड़ी है। लोगों का कहना है कि यहां हनुमानजी आए थे और कुछ समय के लिए ठहरे भी थे। यही कारण है कि हनुमानजी के पदचिन्ह यहां अंकित है। ये जगह हनुमानगढ़ी के नाम से जाना जाता है।
हनुमानजी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि प्रभु श्री राम ने हनुमानजी को कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रुकने का आदेश दिया था। कोरबा स्थित कटघोरा के चकचकवा पहाड़ के प्रति भक्तों की खास आस्था है। कहते हैं कि यहां आने वाले की हर मनोकामना हनुमानजी पूरा करते हैं।
शनिवार को lCMA किकबॉक्सिंग एकेडमी में खिलाड़ियों के बीच मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव और…
नाबालिक को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।…
हिमालय की ऊंचाइयों में जहां बादल धरती से मिलते हैं और घाटियां रहस्य बुनती हैं।…
अपने जन्मदिन पर श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने शनिवार की सुबह वृद्धाआश्रम के…
देश का सबसे प्रतिष्ठित बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्पेशलिस्ट कार्ड ऑफिसर के पद पर…