डरा धमका कर मामा-भांजा ने किया दुष्कर्म, फिर घर आकर पीड़िता और परिवार को भी धमकाया, गिरफ्तार


नाबालिक को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। रतनपुर पुलिस ने आरोपियों के घर ग्राम अमेरी बिलासपुर में घेराबंदी कर किया गिरफ्तार। आरोपी रिश्ते में मामा भांजा हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सोनराज बंजारे ऊर्फ सोनू ऊर्फ छोटू पिता श्रीराम बंजारे उम्र 31 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी बिलासपुर और राजेश्वर बघेल पिता हेमंत बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी झलरी चचेड़ी थाना डिंडौरी जिला मुंगेली को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


बिलासपुर। बीते माह 25 मार्च को पीड़िता थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम अमेरी निवासी राजेश्वर बघेल और उसका मामा सोनू बंजारे दोनो मार्च 2024 में इसके घर आकर डरा धमकाकर जबरन राजेश्वर बघेल इसे अपने साथ रतनपुर ले गया और खंडोबा मंदिर के सुनसान जगह मे बलपूर्वक इसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी राजेश्वर बघेल को पीडिता के नये घर का पता चलने पर वहां आकर भी उसे और परिवार वालो को दोनों आरोपी डराने धमकाने लगे की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा बलिका संबंधी गंभीर अपराध होने से घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना रतनपुर में आरोपियों को पकड़ने हेतु टीम गठित कर आरोपियों को अमेरी बिलासपुर से अभिरक्षा में थाना लेकर आये, जिनसे पुछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा घटना करना स्वीकारने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, आरक्षक बिजेन्द्र रात्रे, नरेश पोर्ते, महिला आरक्षक स्वाती बंजारे का विशेष योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *