रेलकर्मियों की शपथ, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने साल 100 घंटे करेंगे श्रम दान, 100 लोगों को प्रेरित भी करेंगे

Share Now

देखिए वीडियो…,रेलवे अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ, अफसर-कर्मियों को दिलाई शपथ, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्वच्छता पखवाडा पर प्रभात फेरी निकाली गई।

बिलासपुर(thevalleygraph.com)। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जोनल मुख्यालय में प्रथम दिन शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू ने सभी विभागाध्यक्ष को स्वच्छता की शपथ दिलाई। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने साल 100 घंटा श्रम दान और अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ रखना आपने साथ 100 व्यक्तियों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

इस शपथ समारोह में विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या उपस्थित थे। जोनल मुख्यालय के साथ साथ तीनों रेल मंडलो में भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

 

स्वच्छता पखवाड़ा में रेल यात्रियों से यात्रा के दौरान मेरी सीट मेरा डब्बा अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई स्वच्छता बनाए रखने का विशेष आह्वान किया जाएगा। इस स्वच्छता पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पहले तिदन स्वच्छ शपथ और स्वच्छ जागरूकता, फिर स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेल गाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ रेल परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ जलाशय पार्क, स्वच्छ प्रसाधन पर्यावरण, स्वच्छ स्पर्धा (प्रतियोगिता), सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, स्वच्छता कार्यों की समीक्षा व दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा थीम पर कार्य किए जाएंगे।

शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ महाप्रबंधक कार्यालय से प्रात: 7 बजे प्रभात फेरी निकालकर की गई। यह प्रभात फेरी महाप्रबंधक कार्यालय, डीआरएम आॅफिस से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक निकाली गई। प्रभात फेरी में स्लोगन पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश देते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में समाप्त हुई। इसमें अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू, अपर मंडल रेल प्रबंधक, सहित सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय मंडल के अधिकारीगण, सैकडों की संख्या में कर्मचारीगण, नागरिक सुरक्षा दल की टीमों ने भाग लिया। स्वच्छता पखवाडा के शुभारंभ अवसर पर सभी मंडल के सहित सभी प्रमुख स्टेशनों रेलवे कालोनियों में भी प्रभातफेरी निकालकर कालोनियों के निवासियों यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन कर स्वयं अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने साल 100 घंटा श्रम दान करते, अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ रखना आपने साथ 100 अन्य व्यक्तियों को भी स्वच्छ के लिए प्रेरित करने की शपथ ली गई।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

2 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

3 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago