Home छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी बलगीखार-2 में मनाया पोषण पखवाड़ा, कुपोषण से मुक्त हो सुपोषण की...

आंगनबाड़ी बलगीखार-2 में मनाया पोषण पखवाड़ा, कुपोषण से मुक्त हो सुपोषण की ओर बढ़ने किया जागरूक

135
0

कोरबा। आंगनबाड़ी केंद्र बलगीखार-2 में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं एवं बच्चों को पोषण संबंधी जानकारिया दी गई। इन जानकारियों में गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं नवजात शिशुओं के पोषण को मुख्य बिंदु रखा गया। आंगनबाड़ी में लोगो को जागरूक किया गया।

साथ ही कुपोषण से कैसे निजाद पाए इस बात पर जोर दिया गया। आंगनबाड़ी के माध्यम से सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित है उन सभी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजनाओं का लाभ लेने के लिये आग्रह भी किया गया। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम गेवरा सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती दीप्ति असाटी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता प्रभा कश्यप,सहायिका नीरा बाई,मितानिन संजू,महिला समूह की महिलाये, किशोरी बालिकाएं एवं बच्चे उपस्रथित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here