Home छत्तीसगढ़ थानेदार उषा और आरक्षक जितेंद्र सस्पेंड, कसौटी पर खरा न उतरने वाले...

थानेदार उषा और आरक्षक जितेंद्र सस्पेंड, कसौटी पर खरा न उतरने वाले कर्मियों पर पुलिस कप्तान की कसावट

151
0
Oplus_131072

बेसिक पुलिसिंग पर बल देते हुए कोरबा पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी इन दिनों सुशासन का संदेश लेकर लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में कर्तव्य के प्रति समर्पण और व्यवस्था में कसावट की वकालत करते हुए उन्होंने कसौटी पर खरा न उतरने वाले कर्मियों को लेकर तेवर पेश किया है। SP सिद्धार्थ तिवारी ने बांगो थानेदार श्रीमती उषा सोंधिया व आरक्षक जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया है।


कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्दार्थ तिवारी (IPS) ने बांगो टीआई उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। एक ही थाने के दो लोगों पर हुई कार्रवाई के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बेसिंक पुलिसिंग पर जोर देते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वालो पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस कड़ी में आज बांगो थाना प्रभारी श्रीमती उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र को संस्पेंड कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here