रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले, टेकराम और रिंकेश की विस्फोटक पारियों से गूंजा मैदान


कोरबा। पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशी लाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन दर्शकों को क्रिकेट का बेहतरीन अनुभव देखने को मिला। प्रतियोगिता के इस दिन कुल दो मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

पहला मुकाबला:

पहला मैच ब्लू स्टार और कृष्णा हुंडई के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ब्लू स्टार ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा हुंडई ने 83 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में ब्लू स्टार ने तेज शुरुआत करते हुए केवल 6 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में टेकराम कश्यप ने 46 रनों की धुआंधार पारी खेली और ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित हुए।

दूसरा मुकाबला:

दूसरा मैच सी.एस.ई.बी ईस्ट और डी.वी. प्रोजेक्ट के बीच खेला गया। डी.वी. प्रोजेक्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। सी.एस.ई.बी ईस्ट ने 99 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में डी.वी. प्रोजेक्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में रिंकेश यादव ने 54 रन की तेजतर्रार पारी खेलते हुए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।

विशेष आकर्षण एवं आयोजन:

मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए मध्यंती एसोसिएट की ओर से विशेष पुरस्कार रखे गए, जिससे टूर्नामेंट का माहौल और भी जोशीला बना रहा।

मुख्य अतिथि

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आरिफ खान, मनोज मिश्रा, हीरा राठौर, दीपक साहू, पवन सिन्हा, तोपचंद बैरागी, जगदीश प्रधान एवं महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना की सराहना की।

विशेष सहयोग

इस आयोजन को सफल बनाने में मैच उद्घोषक अभिषेक तिवारी की उत्साही और जोशीली कमेंट्री तथा स्कोरर शैलेश मसीह की सटीक स्कोरिंग का विशेष योगदान रहा, जिनकी मेहनत से खेल का संचालन अत्यंत व्यवस्थित और रोमांचक बना रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *