शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के नियमित, स्वाध्यायी परीक्षार्थी, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं विधि संकाय के स्नातक-स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर का आनलाईन परीक्षा आवेदन (एग्जाम फॉर्म) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के अधिकृत वेब पोर्टल पर अवलोकन किया जा सकता है। आनलाईन परीक्षा आवेदन की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि 15/04/2025 से 25/04/2025 निर्धारित की गई है।
News – theValleygraph.com
बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आनलाईन परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी, आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति अपने महाविद्यालय के शिक्षण विभाग में 28/04/2025 तक जमा करना है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020″ के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के नियमित / स्वाध्यायी परीक्षार्थी तथा महाविद्यालयों/ विश्वविद्याल विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सभी स्नातक / स्नातकोत्तर/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं विधि संकाय के स्नातक/ स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर का आनलाईन परीक्षा आवेदन (एग्जाम फॉर्म) विश्वविद्यालय के अधिकृत वेब पोर्टल https://exam.bucgexam.in के माध्यम से भराये जाने हेतु निग्नानुसार तिथि निर्धारित किया गया है। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन परीक्षा आवेदनों की हार्डकॉपी, आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य व आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालय के शिक्षण विभाग में जमा करने की तिथि 28/04/2025 निर्धारित की गई है।
महाविद्यालयों से कहा गया है कि छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन परीक्षा आवेदनों की सूची (इनरोलमेंट रिटर्न/रोल लिस्ट 2024-25) पोर्टल से डाउनलोड कर सूची के क्रम में परीक्षा आवेदनों की आनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति विधिवत अग्रेषित करते हुये विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि अलग से जारी की जाएगी।
स्टूडेंट्स की ID लॉक/प्रमोट करने के साथ पोर्टल में इंटैक कैपेसीटी दर्ज करने सहायक कुलसचिव ने दिए निर्देश
इसके अलावा अटल विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत् महाविद्यालय एवं शिक्षण विभाग में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेशित नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों का आई.डी. लॉक प्रमोट करने एवं इंटैक कैपेसीटी पोर्टल में दर्ज करने के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी हुए हैं।
इसमें कहा गया है कि सत्र 2024-25 में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत द्वितीय सेमेस्टर की आनलाईन परीक्षा फार्म भराया जाना है। अतः महाविद्यालय एवं शिक्षण विभाग में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेशित नियमित / स्वाध्यायी विद्यार्थियों का आई.डी. पात्रतानुसार द्वितीय सेमेस्टर हेतु दिनांक 14.04.2025 तक अनिवार्यतः लॉक / प्रमोट करते हुये महाविद्यालयों/ शिक्षण विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों / विषय का इंटैक कैपेसीटी भी पोर्टल में अनिवार्यतः दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि प्रवेशित विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।