Home छत्तीसगढ़ क्रिकेट महाकुंभ में चमके सितारे: राइनो वॉरियर्स व लेजेंड्स 11 की जबरदस्त...

क्रिकेट महाकुंभ में चमके सितारे: राइनो वॉरियर्स व लेजेंड्स 11 की जबरदस्त जीत, अरविंद व प्रिंस ने लहराया परचम

104
0

कोरबा। पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों के लिए 16 अप्रैल 2025 का दिन किसी उत्सव से कम नहीं रहा। क्रिकेट महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित हुए रोमांचक मुकाबलों में राइनो वॉरियर्स और लेजेंड्स 11 ने अपनी बेहतरीन टीमवर्क और दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों ही टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर टूर्नामेंट में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

पहला मुकाबला: राइनो वॉरियर्स बनाम बैंगो 11

पहले मुकाबले में राइनो वॉरियर्स और बैंगो 11 के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। टॉस जीतकर बैंगो 11 ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो उन पर भारी पड़ा।

राइनो वॉरियर्स ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। अरविंद माणिकपुरी का प्रदर्शन इस पारी का मुख्य आकर्षण रहा, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया।

जवाब में बैंगो 11 की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 104 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार राइनो वॉरियर्स ने यह मुकाबला 57 रनों से जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच: अरविंद माणिकपुरी (हरफनमौला प्रदर्शन के लिए)

दूसरा मुकाबला: लेजेंड्स 11 बनाम रॉयल स्टार्स (आर्मन 11)

दूसरे मुकाबले में लेजेंड्स 11 और रॉयल स्टार्स (आर्मन 11) आमने-सामने थे। टॉस जीतकर रॉयल स्टार्स ने पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया, जिसे लेजेंड्स 11 ने अपने शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन से चुनौतीपूर्ण बना दिया।

लेजेंड्स 11 ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल स्टार्स की टीम कभी भी लय में नहीं दिखी और निर्धारित ओवरों में केवल 93 रन ही बना सकी। इस जीत के हीरो बने प्रिंस मोदी, जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी और प्रभावशाली फील्डिंग से सभी का ध्यान खींचा।

मैन ऑफ द मैच: प्रिंस मोदी (शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन)

मुख्य अतिथि और मीडिया उपस्थिति

इस भव्य आयोजन की गरिमा बढ़ाने पहले मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं श्रीमती उर्वशी राठौर, पार्षद श्री ईश्वर पटेल एवं पत्रकार रेनू जायसवाल।

वहीं दूसरे मुकाबले के विशेष अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री आकाश सक्सेना और पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री नटवर शर्मा की उपस्थिति सराहनीय रही।मीडिया कवरेज में रेनू जायसवाल की भूमिका प्रमुख रही, जिन्होंने आयोजन को व्यापक स्तर पर प्रसारित कर इसकी भव्यता में चार चाँद लगाए।

स्थानीय खिलाड़ियों को मिल रहा मंच

क्रिकेट महाकुंभ न केवल खेल प्रेमियों के लिए भरपूर मनोरंजन का साधन बना, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को भी मंच प्रदान किया जहाँ वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सके। दर्शकों को रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर ऐसे और आयोजनों की उम्मीद है, जो युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहें l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here