कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता हरिशंकर राठौर का स्वर्गवास दिनांक 11 अप्रैल 2025 को हो गया है। जिनका दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम दिनांक 20 अप्रैल 2025 दिन रविवार को मां संतोषी निवास पोंडीबहार चौक कोसाबाड़ी रोड कोरबा में होगा।
शोक संदेश: स्व.श्री हरिशंकर राठौर जी …20 अप्रैल को मां संतोषी निवास में होगा दशगात्र एवं चंदनपान कार्यक्रम
