भगवान श्री परशु राम के जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा के आयोजन को लेकर ब्रह्म वाटिका में विप्र जनों की बैठक आज


सर्व ब्राह्मण समाज, युवा प्रकोष्ठ, कोरबा के तत्वावधान में आज शाम 5.30 बजे श्री परशुराम मार्ग घंटाघर चौक स्थित ब्रह्म वाटिका में आवश्यक बैठक बुलाई गई है। बैठक में भगवान श्री परशु राम जी के जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा कार्यक्रम के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी विप्र जनों को उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में योगदान प्रदान करने का आग्रह किया गया है।


News – The Valley Graph


कोरबा। सर्व ब्राह्मण समाज, युवा प्रकोष्ठ, कोरबा छत्तीसगढ़ को ओर से आप सभी विप्र जनों को सहर्ष निवेदन किया गया है कि हमारे आराध्य देवता भगवान श्री परशु राम जी के जन्मोत्सव का शुभ आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा शोभायात्रा और विशेष कार्यक्रम के आयोजन की तैयार की जा रही है। इस महत्वपूर्ण विषय पर अहम बैठक आज रविवार 20 अप्रेल 2025 को शाम 5.30 बजे ब्रह्म वाटिका, परशुराम रोड, घंटाघर चौक में रखी गई है। सर्व ब्राह्मण समाज, युवा प्रकोष्ठ, कोरबा छत्तीसगढ़ द्वारा सभी ब्राह्मण परिवार के संगठन कार्यक्रम के अंतिम रूप हेतु अपना अमूल्य समय देने का आग्रह किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *