स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखी युवा ऊर्जा, DV Project और Striking Eagles की शानदार जीत से समापन

Share Now

घंटाघर ओपन थिएटर में आयोजित किए जा रहे कोरबा के पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की पुण्य स्मृति में आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खेल प्रेमियों और नगरवासियों के बीच उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य केवल खेल नहीं बल्कि खिलाड़ी भावना, अनुशासन, और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। डॉ. महतो जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा, शिक्षा, और जनकल्याण को समर्पित किया, उनकी स्मृति में यह आयोजन एक प्रेरणादायक श्रद्धांजलि रहा।

पहला मुकाबला: D.V. Project बनाम Blue Stars

दिन के पहले मुकाबले में Blue Stars ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। D.V. Project ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए 10 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बना डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी Blue Stars की टीम D.V. Project की सधी हुई गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 10 ओवर में 64 रन पर सिमट गई।

D.V. Project ने यह मुकाबला 62 रन से जीत लिया। मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रिंकश यादव को “मैन ऑफ द मैच” से नवाज़ा गया।

दूसरा मुकाबला: Striking Eagles बनाम JB 11

दूसरे मैच में Striking Eagles ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। JB 11 की टीम निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 57 रन ही बना सकी। जवाब में Striking Eagles के बल्लेबाज़ों ने आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ खेलते हुए मात्र 4.1 ओवर में 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

Striking Eagles ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीतकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शानी को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने नगर के कई प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें पार्षद श्रीमती प्रभा राठौर, श्रीमती चंद्रकली जायसवाल, सत्येंद्र दुबे, दैनिक भास्कर से पत्रकार दिनेश राज, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल प्रमुख रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए खेल को युवा निर्माण का आधार बताया।

“खेल के माध्यम से प्रेरणा और स्मृति को श्रद्धांजलि”

इस टूर्नामेंट ने यह सिद्ध किया कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि समर्पण, सहयोग, और चरित्र निर्माण का माध्यम है। युवाओं की भागीदारी और खेल के प्रति उत्साह ने यह साबित किया कि स्वर्गीय डॉ. बंसीलाल महतो का समाज के प्रति योगदान आज भी लोगों को प्रेरित कर रहा है।

इस आयोजन ने न केवल खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि युवा पीढ़ी को टीम भावना और नेतृत्व का पाठ भी पढ़ाया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

CATC कैंप लखोली पहुंचे केंद्रीय विद्यालय 2 NTPC के 25 NCC कैडेट्स, सैन्य गतिविधियों से होंगे रूबरू

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के एनसीसी कैडेट्स अपनी नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और…

13 hours ago

गेवरा खदान में दर्दनाक हादसा, ड्रिल मशीन के चालक ने वाहन रिवर्स किया, पीछे खड़े हेल्पर की कुचल जाने से मौत

कोरबा। बुधवार की सुबह साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के गेवरा COAL MINE से एक…

14 hours ago

कोरबा के ONC बार और पॉम मॉल में उत्पात मचाने वाले आरोपी गिरफ्तार, अब तक दस उपद्रवबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

कोरबा। ONC बार और पॉम मॉल में उपद्रवबाजी के आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अब…

1 day ago

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3717 पदों पर खुफिया अफसर बनने का सुनहरा मौका, वेतन 44,900 से 1.42 लाख, यहां जानें योग्यता व आवेदन का समय

खुफिया ब्यूरो (गृह मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा देश के काबिल युवाओं को इंटेलिजेंस ब्यूरो में…

2 days ago