पीएम श्री विद्यालयों को शिक्षा के बेहतर आयाम की ओर अग्रसर करने विशेष पहल की जा रही है। इन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विशेषकर स्टेम शिक्षकों के लिए यह क्षमता निर्माण कार्यशाला उच्च शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर साइंस एवं टेक्नोलॉजी में दक्ष करने आयोजित किया जा रहा है। आईसर पुणे में 26 अप्रैल से आयोजित होने जा रही इस राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने के लिए कोरबा में संचालित पीएम श्री विद्यालयों के कुल 6 शिक्षक-शिक्षिकाओं को चुना गया है। इनमें श्रीमती सीमा स्वर्णकार, सुश्री प्राची पाण्डेय, नोहर सिंह, श्रीमती नीलिमा पटेल, तेजस्वी रात्रे, सुश्री विशेषा बाजपेयी शामिल हैं।
News – theValleygraph.com
कोरबा। पीएम श्री अंतर्गत स्टेम शिक्षकों का क्षमता निर्माण कार्यशाला उच्च शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर साइंस एवं टेक्नोलॉजी में दक्ष करने आईसर पुणे में 26 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यशाला समग्र शिक्षा एवं राज्य परियोजना छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित है। पीएम श्री के राज्य समन्वयक आशीष गौतम के नेतृत्व में 132 व्याख्याताओं की टीम 25 अप्रैल 2025 को उक्त प्रशिक्षण हेतु पुणे प्रस्थान करेगी। इस प्रशिक्षण में साइंस एवं टेक्नोलॉजी के विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा व क्रियाकलाप संपादित होंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले व्याख्याताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षकों के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ चरण में चयनित पीएम श्री विद्यालयों के कोरबा जिला के बालको से श्रीमती सीमा स्वर्णकार, तिलकेजा से सुश्री प्राची पाण्डेय, पोड़ी उपरोड़ा से नोहर सिंह, करतला से श्रीमती नीलिमा पटेल, दीपका से तेजस्वी रात्रे, बाकी मोंगरा से सुश्री विशेषा बाजपेयी शामिल होंगे। कार्यशाला से पीएमश्री विद्यालय के विद्यार्थियों को सांइस एवं टेक्नोलॉजी की बेहतर जानकारी मिलेगी। कार्यशाला के लिए डीईओ तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, डीएमसी मनोज पाण्डेय ने शुभकामनाएं दी ।