Home छत्तीसगढ़ जनप्रतिनिधियों ने उठाया गर्मी के मद्देनजर हैंडपंपों के सुधार व ग्रामीण आवासों...

जनप्रतिनिधियों ने उठाया गर्मी के मद्देनजर हैंडपंपों के सुधार व ग्रामीण आवासों के लिए निर्बाध रेत परिवहन का मुद्दा

115
0

जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक आयोजित, जनहित के मुद्दे उठाए गए और विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

कोरबा। जिला पंचायत के सभाकक्ष में बुधवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की। पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम और सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, कृषि विभाग,आबकारी विभाग, खनिज विभाग,उद्यान विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा वन विभाग के कार्यों पर चर्चा की गई।

सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों,जनप्रतिनिधियों ने ग्रामों में स्कूल भवन निर्माण, शिक्षकों की कमी दूर करने, सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्य, ग्रीष्मकाल के मद्देनजर हैंडपंपों के सुधार कार्य, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक,लघु एवं सीमांत किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए जा रहे आवासों के लिए निर्बाध रेत परिवहन करने आदि जनहित के मुद्दे उठाए। बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया, श्रीमती शांति मरावी,श्रीमती अनंत सुष्मिता कमलेश, श्रीमती सावित्री अजय कंवर, रज्जाक अली, श्रीमती सुषमा रवि रजक, विनोद कुमार यादव (अधिवक्ता), श्रीमती माया रूपेश कंवर, कौशल नेटी, विद्वान सिंह मरकाम, जिला पंचायत के लेखाधिकारी सुदीप भट्टाचार्य, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा भगत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here