Home छत्तीसगढ़ स्कूलों में 25 अप्रैल से अ आ इ ई बंद और हो...

स्कूलों में 25 अप्रैल से अ आ इ ई बंद और हो जाएगी गर्मी की छुट्टी, बच्चों की मौज पर ड्यूटी पर रहेंगे Teacher

134
0

इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से बड़े तो बड़े, स्कूलों में पढ़ रहे छोटे बच्चे सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं। बच्चों की सेहत की फिक्र के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टी समय से पहले ही शुरू करने का निर्णय लिया है। अफसरों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा की है।

विभाग से आज शाम जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में एक मई 2025 से 15 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टी घोषित किया था, लेकिन भीषण गर्मी और लू के कारण स्टूडेंट के स्वास्थ्य पर पड़ने वाली गर्मी के प्रभाव की आशंका को देखते हुए राज्य शासन ने घोषित गर्मी की छुट्टी की अवधि बदलकर 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक कर दी है। इसमें कहा गया है कि यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य शासन के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि बच्चे घर में रहकर रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लें। साय ने कहा कि ‘प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए स्टूडेंट के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी की घोषणा की गई है। सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें और छुट्टियों का आनंद लें।

अधिकारियों के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में इस समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। मौसम विज्ञान केंद्र (रायपुर) ने मंगलवार को अगले तीन दिनों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है। केंद्र ने कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लू चली है। अगले पांच दिनों तक बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here