Home छत्तीसगढ़ सांसद प्रतिनिधि चौरसिया ने अस्पताल पहुंचकर कर जाना मरीजों का हाल, पूछा...

सांसद प्रतिनिधि चौरसिया ने अस्पताल पहुंचकर कर जाना मरीजों का हाल, पूछा परिजनों से कुशलक्षेम

94
0

कोरबा। लोकसभा कोरबा क्षेत्र के रामपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत भैसमा के आश्रित ग्राम पहरीपारा के ग्रामीण स्व बिसाहूदास महंत चिकित्सालय में उपचार करा रहे फ़ूड पॉइज़निंग से बीमार हुए 38 बच्चों और 5 पुरुष 5 महिला की स्वास्थ्य की जानकारी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत पल पल लेती रही।

सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया ने मरीजो से मिलकर उनके परिजनों से कुशलक्षेम जाना। बीमार हुए 38 बच्चों में से 31 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है शेष बच्चों का उपचार जारी है। वही 5 महिला व 5 पुरुष मरीज का भी उपचार चल रहा है जिन्हें जल्द ही डिसचार्ज कर दिया जाएगा ।

मेडिकल कालेज के डीन डॉ सहारे, चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ गोपाल कंवर, उप अधीक्षक डॉ जाटवर के निर्देशन में चिकित्सको व नर्सिंग स्टाफ की टीम ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया ने इन सभी का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here