मेयर संजू देवी राजपूत ने किया पाली मंडल का दौरा, समाज प्रमुखों को दिया बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर सम्मान समारोह का आमंत्रण


कोरबा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 27 अप्रैल 2025 को कोरबा जिले में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से समाज में बाबा साहब के द्वारा किए गए महान कार्यों और उनके संविधान निर्माण में योगदान को आमजन तक पहुँचाया जाएगा, साथ ही संविधान को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम के प्रति जनजागरण किया जाएगा।

इसी क्रम में कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने पाली मंडल के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के प्रमुख सामाजिक एवं जनप्रतिनिधि व्यक्तियों को आमंत्रित किया। महापौर ने सभी से अनुरोध किया कि वे 27 अप्रैल को आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाएं।

महापौर संजू देवी राजपूत ने अपने दौरे के दौरान जिला पंचायत सभापति श्रीमती माया रूपेश कंवर एवं पाली नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल से उनके निवास पर भेंट कर उन्हें भी आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत, जिला मंत्री एवं नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल, जिला पंचायत सभापति श्रीमती माया कंवर, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, पूर्व पार्षद रामविलास जायसवाल, भाजयुमो मंडल महामंत्री तारकेश्वर पटवा, रमाशंकर जायसवाल, दीपक यादव, मनोज सिंह राजपूत, घनश्याम पटेल, कामता जायसवाल, टूम पाल अहीर तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता।

यह सम्मान समारोह सामाजिक समरसता, संविधानिक मूल्यों और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *