संत सेन महाराज के सिद्धांतों-आदर्शों पर चलते हुए हर क्षेत्र में श्रीवास समाज के योगदान को नमन है : नरेंद्र देवांगन


श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 727वीं जयंती समारोह आयोजित, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा नगर पालिक निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेन्द्र देवांगन


कोरबा। अंजनी कुंज, बुधवारी कोरबा में संत शिरोमणि श्री श्री 1008 सेन जी महाराज की जयंती बड़े श्रद्धा भाव और भव्यता के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेन्द्र देवांगन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा नगर पालिक निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर रहे। साथ ही कार्यक्रम में पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, जगदीश श्रीवास, पूर्व पार्षद रमेश श्रीवास, भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री दीपक जायसवाल, रंगलाल श्रीवास, श्रीवास समाज के अध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल श्रीवास, शत्रुघन श्रीवास, श्रीकृष्ण कुमार श्रीवास, उदय श्रीवास, श्रीमती ममता श्रीवास, श्रीमती चुन्नी श्रीवास, श्रीमती कौशल्या श्रीवास, मदन श्रीवास, मनोज श्रीवास, श्रीराम श्रीवास, भाजपा मंडल दर्री के उपाध्यक्ष अनिल यादव, युवराज चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि कपूरचंद पटेल एवं रवि पोर्ते, आशीष द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में समाजजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संत सेन महाराज के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलते हुए हर क्षेत्र में श्रीवास समाज के योगदान को नमन है: नरेंद्र देवांगन

इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने संत सेन महाराज के आदर्शों की सराहना करते हुए समाज को उनके सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रीवास समाज का योगदान सदैव निर्णायक रहा है। चाहे वह विधानसभा चुनाव हो, लोकसभा चुनाव हो या नगर पालिक निगम के चुनाव, हर स्तर पर समाज ने सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने समाज के इस सहयोग व समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्रीवास समाज को नमन किया।

श्री देवांगन जी ने यह भी आश्वस्त किया कि समाज की आवश्यकताओं और मांगों को प्राथमिकता देते हुए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए संत सेन महाराज से आशीर्वाद मांगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *