ASI सस्पेंड, अगवा होकर राजस्थान पहुंची बेटी की बरामदगी के लिए मां से मांगी थी रकम, SSP ने की कार्रवाई


अपहृत की वापसी के लिए परिजन पहले ही परेशान थे और उस पर एक पुलिस अफसर ने बेटी की बरामदगी के लिए अपहृता की मां से रकम की मांग की। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद SSP ने कार्रवाई करते हुए ASI को निलंबित कर दिया है।


बिलासपुर। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कोटा अंतर्गत धारा 137(2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृता को राजस्थान जाकर बरामद करने के बदले रकम मांगने के संबंध में विडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सहायक उप निरीक्षक हेमन्त पाटले के द्वारा थाना कोटा में उपस्थित अपहृता की माता से अपहृता को बरामद करने टीम के साथ जाने हेतु रकम की मांग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा पदीय कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन न कर पुलिस रेग्युलेशन में निहित सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वाले सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले, थाना कोटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *