अपहृत की वापसी के लिए परिजन पहले ही परेशान थे और उस पर एक पुलिस अफसर ने बेटी की बरामदगी के लिए अपहृता की मां से रकम की मांग की। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद SSP ने कार्रवाई करते हुए ASI को निलंबित कर दिया है।
बिलासपुर। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कोटा अंतर्गत धारा 137(2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृता को राजस्थान जाकर बरामद करने के बदले रकम मांगने के संबंध में विडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सहायक उप निरीक्षक हेमन्त पाटले के द्वारा थाना कोटा में उपस्थित अपहृता की माता से अपहृता को बरामद करने टीम के साथ जाने हेतु रकम की मांग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा पदीय कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन न कर पुलिस रेग्युलेशन में निहित सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वाले सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले, थाना कोटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया है।