कोरबा। रविवार को कोरबा बंग समाज के तत्वावधान में बंग समाज का वोर्षोवरण उत्सव मनाया गया। सीनियर क्लब ईस्ट में हुए समारोह में मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बंग समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चों से लेकर बुजुर्ग कलाकारों ने नृत्य, गायन एवं संगीत विधा में खूबसूरत प्रस्तुति दी। महज छह वर्ष की आयु के बाल कलाकार मास्टर तृणब चैधरी कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने अपने गुरुदेव एवं कमला नेहरु महाविद्यालय के संगीत प्राध्यापक डाॅ कुणाल दासगुप्ता के सान्निध्य में तबला वादन में बड़ी ही खूबसूरती से अपनी प्रतिभा का मंच पर प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में प्रमुख रुप से मास्टर प्रयत, मास्टर अभिसार, नंदिनी, श्रेया, परिधि, अनुभव, अमित बनर्जी एवं प्रांजली समेत अन्य कालाकारों ने सहभागिता दी। समारोह के दौरान फ्यूजन में इंडियन व वेस्टन कल्चर का संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदू रहा। कथक के घुंघरू की छम-छम के साथ तबले के जुगलबंदी में समाहित सवाल-जवाब की रोचक संगीतमय श्रृंखला ने सभी का दिल जीत लिया। समारोह के अंत में रात्रिभोज का भी आनंद लिया गया।
कोरबा। लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोयला मंत्री जी.किशन रेड्डी को कोरबा…
सत्र 2024-25 में कोरबा के टिकट काउंटर से रेलवे ने अर्जित किए 6.23 करोड़,…
कोरबा। कमला नेहरु महाविद्यालय में सोमवार 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित…
अपहृत की वापसी के लिए परिजन पहले ही परेशान थे और उस पर एक पुलिस…
कोरबा। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कमला नेहरू महाविद्यालय के…
श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 727वीं जयंती समारोह आयोजित, कार्यक्रम के…