सत्र 2024-25 में कोरबा के टिकट काउंटर से रेलवे ने अर्जित किए 6.23 करोड़, औसतन हर रोज 2370 यात्रियों ने स्टेशन से पकड़ी ट्रेन
कोरबा। भारतीय रेल जहां कोरबा के विभिन्न लोडिंग प्वाइंट से कोयला लदान के जरिए देश का खजाना भरने दिन-रात जुटी हुई है, कोरबा रेलवे स्टेशन से भी करोड़ों की आय अर्जित की जा रही। बीते वित्तीय सत्र, यानि वर्ष 2024-25 में हुई कमाई की बात करें, तो कोरबा के टिकट काउंटर पर कुल 8 लाख 66 हजार 202 यात्रियों ने रेलवे स्टेशन से अपनी-अपनी ट्रेन पकड़ यात्रा की। इनसे 12 महीनों में कुल 6 करोड़ 23 लाख 75 हजार 585 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। इस सत्र औसतन प्रतिदिन 2370 यात्रियों ने