कोरबा। जिला परिवहन विभाग की गुजारिश है कि वाहन मालिक अपनी बाइक व कार समेत वाहनों के नंबर प्लेट जल्द से जल्द अप टू डेट कर लें। शासन के निर्देश अनुसार हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की प्रक्रिया को प्रत्येक वाहन तक पहुंचाने विभागीय अमला लगातार प्रयास में जुटा हुआ है। फिलहाल लोगों को समझाइश देकर HSRP से जुड़ने जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी जिन गाड़ियों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नजर नहीं आएंगे, उनके चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की कसावट शुरू की जाएगी।
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है। हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट जल्द लगवाकर निकट भविष्य में कार्यवाही की मुसीबत से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला परिवहन विभाग की टीम वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने लगातार जागरूकता के प्रयास में जुटी हुई है। मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्य प्रक्रिया पूर्ण कर निश्चिंत हो जाएं। जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा के मार्गदर्शन में वर्तमान में केवल जागरूकता एवं समझाइश पर फोकस किया जा रहा है। इस संबंध में प्रक्रिया की सही व सम्पूर्ण जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए जाने जनसंपर्क और सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके बाद भी निर्धारित नियमों के तहत वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहनों पर कार्यवाही शुरू की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा के मार्गदर्शन में परिवहन उड़न दस्ता से इंस्पेक्टर अतुल तिवारी, सब इंस्पेक्टर अभय सिंह, आरटीओ कोरबा कार्यालय से सतानन जांगड़े एवं संजय वस्त्रकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिवहन विभाग की ओर से भी आमजनों से अपील की गई है कि वक्त रहते सजग हो अपने वाहनों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवा लें और निकट भविष्य में विभागीय कार्यवाही की मुसीबत से बचने के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित कर लें।