1 सीजी बटालियन NCC कोरबा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2, एनटीपीसी कोरबा के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने विद्यालय में NCC ट्रेनिंग की गुणवत्ता, कैडेट्स की अनुशासनात्मक स्थिति का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान CO ने NCC कैडेट्स की तत्परता और अनुशासन की सराहना भी की।
कोरबा। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2, एनटीपीसी कोरबा में मंगलवार को 1 सीजी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस ने विद्यालय की एनसीसी इकाई का औपचारिक निरीक्षण किया। यह दौरा एनसीसी प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कैडेट्स की अनुशासनात्मक स्थिति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
निरीक्षण के दौरान कर्नल सेंथिल कुमार एस का स्वागत एनसीसी अधिकारी नितेश द्वारा किया गया। तत्पश्चात उनका एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने कैडेट्स की तत्परता और अनुशासन की सराहना की।
विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार साहू और एनसीसी अधिकारी (एएनओ) नितेश ने इस निरीक्षण के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य श्री साहू ने विद्यालय में एनसीसी गतिविधियों के संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया, जबकि एएनओ नितेश ने कैडेट्स के प्रशिक्षण और निरीक्षण की तैयारियों में सक्रिय योगदान दिया।
यह निरीक्षण विद्यालय की एनसीसी इकाई के लिए प्रेरणास्पद रहा और कैडेट्स के मनोबल को और अधिक सुदृढ़ किया।
कमांडिंग अधिकारी ने विद्यालय में एन सी सी रूम का दौरा किया साथ ही भविष्य में केंदीय विद्यालय में एन सी सी के विस्तार को लेकर भी चर्चा की। इस निरीक्षण दौरे के विद्यालय की काफी सराहना भी की साथ ही अपने विचार आवक पुस्तिका में भी दर्ज किए
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 28.04.2025 को जारी स्कूलों एवं शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण किए जाने…
रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की…
1 CG बटालियन एनसीसी कोरबा की निगरानी में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजा…
कोरबा। जिला परिवहन विभाग की गुजारिश है कि वाहन मालिक अपनी बाइक व कार समेत…
कोरबा। लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोयला मंत्री जी.किशन रेड्डी को कोरबा…
सत्र 2024-25 में कोरबा के टिकट काउंटर से रेलवे ने अर्जित किए 6.23 करोड़,…