VPS के फाइटर किड्स ने दिखाया शौर्य, स्टेट कराटे चैंपियनशिप में 9 GOLD समेत जीते 20 Medal


Vinayak Public School बांकी मोंगरा के खिलाड़ी स्टूडेंट्स ने कोरबा जिले को किया गौरवान्वित.

कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में अपनी कोच प्रेरणा मुनि के नेतृत्व में कोरबा जिले के 10 खिलाड़ियों ने शौर्य प्रदर्शन किया। अपनी खेल प्रतिभा प्रस्तुत करते हुए जिले की कराटे टीम ने कुल 20 मेडल प्राप्त किए हैं। कोरबा का प्रतिनिधित्व कर लौटे सभी मेडल विजेता खिलाड़ी विनायक पब्लिक स्कूल बांकीमोंगरा के विद्यार्थी हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है।


News – theValleygraph.com


कोरबा। अंबिकापुर के जेल रोड स्थित फील आनंदम स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 12 जिलों से लगभग 200 खिलाड़ी शामिल हुए और आत्मरक्षा की इस रोमांचक विधा में अपनी-अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेडल जीतकर लौटे विनायक पब्लिक स्कूल के होनहार खिलाड़ी छात्रों में कुनाल कश्यप ने दो गोल्ड जीते।

इसी तरह अभिषेक सिंह ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, झील कुर्रे ने एक गोल्ड एक सिल्वर, युवान कुर्रे ने एक गोल्ड एक सिल्वर, कृति पटेल ने एक गोल्ड एक ब्रांज, शाम्या ने एक सिल्वर, एक ब्रांज, अनादिल ने एक गोल्ड एक सिल्वर, अंशिका ने एक सिल्वर एक ब्रांज व आलोक महंत ने 2 ब्रांज मेडल जीतकर अपने विद्यालय, माता-पिता, गुरुजनों एवं कोरबा को गौरवान्वित किया है। मेडल विजेता सभी विद्यार्थी विनायक पब्लिक स्कूल में संचालित एसके कराटे स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन बच्चों की सफलता पर प्राचार्य श्रीमती रंजीता गुप्ता एवं विद्यालय संचालन समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *