Home छत्तीसगढ़ क्रिया कर्म से पहले ही शव में तब्दील मोतीसागर गैस शवदाह गृह,...

क्रिया कर्म से पहले ही शव में तब्दील मोतीसागर गैस शवदाह गृह, सभापति नूतन सिंह ने दिए कार्रवाई के निर्देश

173
0

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने आज मोतीसागर मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। मुक्तिधाम परिसर में संचालित किए जाने वाले गैस चलित शवदाह गृह के रखरखाव में लापरवाही एवं लाखों की मशीनों के कबाड़ बनने पर नूतन सिंह ठाकुर ने नाराजगी जताई। सभापति नूतन सिंह ने संबंधित निगम के अधिकारियों को संबोधित फर्म पर कार्रवाई करने तथा शीघ्र मशीनों को चालू करने का निर्देश दिया।

मुक्तिधाम परिसर में साफ-सफाई और उद्यान के विकास के लिए भी निगम अधिकारियों को निर्देश दिया। सभापति नूतनसिंह के साथ मोतीसागर पारा वार्ड की पार्षद श्रीमती रुबि सागर, देवांगन पारा के पार्षद टामेश अग्रवाल, बादल सिंह, दिवाकर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

महानगरों की तर्ज पर शवो के अंतिम संस्कार के लिए 2020 में मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम में गैस चलित शवदाह गृह की स्थापना किया गया था। शवो के अंतिम संस्कार में लकड़ियों के उपयोग से पर्यावरण को भारी नुकसान होता है जिसको ध्यान में रखते हुए शासन ने बड़े शहरों में इलेक्ट्रॉनिक एवं गैस चलीत शवदाह गृह की स्थापना का लक्ष्य रखा था। इसी कड़ी में मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम में लगभग 50 लाख की लागत से गैस चलित शवदाह की स्थापना किया गया। रायपुर की फर्म 2020 में कार्य पूर्ण किया। तीन साल की अवधि में मशीनो की रखरखाव की जिम्मेदारी भी रायपुर के फॉर्म को सौंप गई थी लेकिन शवदाह गृह के स्थापना के बाद आज तक किसी भी लाश का अंतिम संस्कार वहां पर नहीं किया जा सका। मशीन स्थापना के बाद उसका संचालन करने में रुचि नहीं दिखाई जिसके कारण एक भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। समुचित रखरखाव के अभाव में वहां पड़ी लाखों की मशीन खुद ही लाश बन गई है। इलेक्ट्रिक केबल को चोरी कर लिया गया। नूतनसिंह ठाकुर ने निगम आयुक्त को संबंधित फर्म व ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

नगर निगम के उपेक्षा और समुचित निगरानी के अभाव में लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया गैस चलित शवदाह गृह का लाभ आम जनता नहीं उठा सके, जबकि बड़े शहरों में इलेक्ट्रॉनिक एवं गैस चलित शवदाह गृह की सुविधा का लाभ आम नागरिक उठा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आम जनता के लिए गैस चलित शवदाह गृह सुविधाजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here