Home छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी : कोरबा में Orange तो इन जिलों के...

मौसम विभाग की चेतावनी : कोरबा में Orange तो इन जिलों के लिए Red अलर्ट जारी, उधर CSPDCL ने भी…

172
0

आज रात 8 बजे मौसम विभाग से जारी ताजा अपडेट

रायपुर/कोरबा। मौसम के अप्रत्याशित मिजाज से आम जन जीवन के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। एक ओर मौसम विभाग ने कोरबा समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है तो दूसरी ओर मोर बिजली एप के जरिए सीएसपीडीसीएल ने भी चेतावनी जारी की है। कोरबा व पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा समेत 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सीएसपीडीसीएल के अनुसार आंधी तूफान की वजह से रायपुर के आसपास बिजली सप्लाई बाधित हुई है, बिजली कंपनी सुधार कार्य में जुटी हुई है।


मौसम विभाग से आज रात 8 बजे जारी चेतावनी के अनुसार…

पीला अलर्ट: अगले 3 घंटों में कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, बलरामपुर, जशपुर में कुछ स्थानों पर सतही हवा और बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट: अगले 3 घंटों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, नारायणपुर, कोंडागांव में कुछ स्थानों पर सतही हवा, बारिश और ओलावृष्टि के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

रेड एलर्ट: अगले 3 घंटों में कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, कांकेर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा नजर, बेमेतरा में कुछ स्थानों पर सतही हवा, बारिश और ओलावृष्टि के साथ गंभीर तूफान आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here