अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे एक शिक्षक मूसलधार बारिश से राहत पाने एक होटल में रुके। अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गए। शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शरण पाने रुके 5 अन्य लोग इस घटना से बाल-बाल बचे।
अंबिकापुर/सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम केसला निवासी शिक्षक हरीश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ग्राम रजौटी के त्रिकोण चौक पर करीब एक बजे की है, जहां तेज बारिश के दौरान एक बंद होटल में शरण ले रहे शिक्षक को बिजली ने अपनी चपेट में लिया। आश्चर्यजनक रूप से, उनके साथ मौजूद 5 अन्य लोगों को खरोंच तक नहीं आई। शिक्षक हरीश कुमार मैनपाट के कुनकुरी स्कूल में पदस्थ थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक जशपुर जिले के ग्राम तमता से रिश्तेदारी निभाकर अपने घर लौट रहे थे। अचानक बारिश शुरू होने पर उन्होंने रजौटी में एक बंद होटल में शरण ली। उस समय वहां पांच अन्य लोग भी बारिश से बचने के लिए रुके हुए थे। इसी बीच तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। शिक्षक, जो उस समय मोबाइल फोन चला रहे थे, बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत शिक्षक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद, परिजनों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और शिक्षक को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में पढ़ रही छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की प्रतिभावान…
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में होने जा रहे श्री शिव महापुराण कथा…
कोरबा। कोरबा और आसपास के मरीजों को दिल की जाँच व इलाज के लिए बड़े…
अपनी कार्यकुशलता, अनुभव और लाजवाब तकनीकी ज्ञान के बूते SECL सेंट्रल वर्कशॉप के मजदूर भाइयों…
कोरबा। नगर विधायक एवं प्रदेश के वाणिज्य उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सोमवार 5 मई को…
रायपुर/कोरबा। आज रायपुर के होटल मोतीमहल में छत्तीसगढ़ के समस्त अशासकीय विद्यालयों की वृहद बैठक…