अपने कौशल से SECL को कराया 12 करोड़ का फायदा, सेंट्रल वर्कशॉप के 4 श्रमिकों को बेस्ट इनोवेशन अवार्ड


अपनी कार्यकुशलता, अनुभव और लाजवाब तकनीकी ज्ञान के बूते SECL सेंट्रल वर्कशॉप के मजदूर भाइयों ने SECL को 12 करोड़ का फायदा कराया।, सेंट्रल वर्कशॉप के इंजिन शॉप के इन 4 श्रमिकों को बेस्ट इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह अवार्ड एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर बिलासपुर मुख्यालय में प्रदान किया गया।


News – theValleygraph.com


कोरबा। सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा में इंजिन शॉप के प्रमुख के नेतृत्व में 5 नग 3412 केपीएच मॉडल इंजिन का चलन बंद हो जाने के कारण उसे 3412 एनटीई इंजिन में परिवर्तित किया गया। इससे कंपनी को लगभग 12 करोड़ का फायदा हुआ। इसमें शामिल इंजिन शॉप के गिरिवर कुमार राठौर, छत राम खूंटे, इबरार खान एवं संजय कुमार को एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर बेस्ट इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया।

इस अवसर पर एलआर सूर्यवंशी, महाप्रबंधक, सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा, केके राव, आरके गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), एसके अग्रवाल, स्टाफ आफिसर (एमएम) बलराम टंडन स्टाफ आफिसर (एचआर), एमके जैन, वरिष्ठ प्रबंधक (उत्खनन) एसके सैनी, क्षेत्रीय वित प्रबंधक एवं पीयूष नायक, प्रबंधक (उत्खनन) आदि के द्वारा बेस्ट एवार्ड से नवाजे गए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *