एसईसीएल फुटबॉल मैदान में बीते दिनों ग्रीष्मकालीन फुटबॉल समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ बच्चों को खेल बारीकियों व नई तकनीकों से परिचित कराते हैं, बल्कि उन्हें डिजिटल दुनिया से बाहर निकल मैदान के महत्व, स्वस्थ जीवनशैली और मानसिक व शारीरिक विकास की ओर भी प्रेरित करते हैं।
News – theValleygraph.com
कोरबा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। यह वार्षिक आयोजन न सिर्फ बच्चों को फुटबाल की नई तकनीकों और कलाओं से परिचित कराता है, बल्कि उन्हें डिजिटल दुनिया से बाहर निकालकर मैदान में खेलने के महत्व, स्वस्थ जीवनशैली और मानसिक व शारीरिक विकास की ओर भी प्रेरित करता है।
पार्षद श्री देवांगन ने कहा कि काफी हर्ष हो रहा है कि मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो इस शिविर के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिला।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक प्रतिनिधि रामकुमार राठौर, विधायक प्रतिनिधि कपूर चंद पटेल, पार्षद एवं जिला खनिज न्यास सदस्य मुकुंद सिंह कंवर, संयोजक एवं फुटबॉल कोच राहुल दास महंत, भाजयुमो कार्यकर्ता लक्ष्य चतुर्वेदी साथ में श्री अनिल डडसेना, शेख सुहेब, अनिकेत किशोर पासवान, हिमांशु भास्कर, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, डेनियल तिर्की, प्रीतेंद्र, दानिश, विनय सिंह, किशन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बच्चों में इस कैंप को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, जो इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है। मैं यूथ फुटबॉल क्लब कोरबा तथा विशेष रूप से राहुल दास महंत और उनकी पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जो हर वर्ष इस प्रकार के प्रेरणादायक आयोजनों के माध्यम से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहे हैं।
नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 18 से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा के जिला महामंत्री भाई नरेंद्र देवांगन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही के चलते कोरबा जिले के एक हेडमास्टर को निलंबित कर…
रायगढ़/कोरबा। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं वनस्पति शास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. प्रभात पांडेय का…
विशेष आलेख... धमतरी(जितेन्द्र नागेश)। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा अनुसार…
"वन नेशन वन इलेक्शन" पर अटल समरसता भवन तिलकेजा में सरपंच संघ कोरबा व करतला…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यासरत किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों की दक्षता…