प्रतिस्पर्धी तो धन बल से मजबूत हैं, पर मैं इस बार जन बल के सहारे जन बल के सहारे मैदान में हूं: लखन

Share Now

कोरबा विधानसभा में भाजपा का चुनाव कार्यालय उद्घाटित

कोरबा(thevalleygraph.com)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरबा विधानसभा के लिए लखनलाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी क्रम में टीपी नगर मुख्य मार्ग में कोरबा विस के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर प्रत्याशी ने कहा कि वे इस बार जन बल के सहारे मैदान में उतरे हैं। प्रतिस्पर्धी तो धन बल से मजबूत हैं लेकिन जनता का पूर्ण सहयोग इस बार के चुनाव में उन्हें जरूर मिलेगा, ऐसी आशा है।
भाजपा कार्यालय के उद्घाटन अवसर के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अमलानंद मैथानी ने फीता काटकर विधिवत कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रत्याशी लखनलाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र पाण्डेय, नवीन पटेल, गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे। अन्य वक्ताओं ने इस दौरान केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि इस बार पार्टी ने पहले से ही प्रत्याशी घोषित किया है। इसका लाभ आने वाले चुनाव में मिलेगा क्योंकि प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त अवसर मिलेगा। BJP प्रत्याशी देवांगन ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस से लखनलाल के प्रतिस्पर्धी तो धन बल से काफी मजबूत हैं लेकिन वे जन बल के सहारे चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस दौरान वे लगातार वे क्षेत्र का जनसंपर्क कर रहे हैं तब उन्हें आम जनता के द्वारा के प्रलोभन के तौर पर बांटे जा रहे प्रतिस्पर्धी के सामानों की जानकारी दी जा रही है लेकिन वे जनता से कह रहे हैं कि धन बल इस बार नहीं चलेगा और आम जनता के सहारे वे सफल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। लेकिन नगर निगम में 10 साल से काबिज कांग्रेस के महापौर विकास कार्य करने की बजाए स्वहित में लगे हुए है। इसी तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी क्षेत्र में निकम्मा साबित हुई है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। किसी भी क्षेत्र में कार्य नहीं हुए हैं। नगर निगम क्षेत्र में अपने द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी देते हुए श्री देवांगन ने बताया कि जिस दौरान उन्होंने पक्की सडक़ों का निर्माण कराया था वे आज भी यथावत है लेकिन वर्तमान में महंगे दरों पर महापौर द्वारा कार्य कराया जा रहा है वह टिकाऊ नहीं है। इसी तरह कुछ दिनों में डामरीकृत सडक़ें उखड़ रही है। कुल मिलाकर श्री देवांगन ने सभी मुद्दों पर कांगे्रसियों को घेरा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

  केबीएल सीजन-2 अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे बैडमिंटन के मैराथन…

2 days ago

संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं, जब मां आहत होती है तो घायल भगवान होते हैं, माता-पिता की सेवा सौभाग्य की बात होती है : पं.विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…

2 days ago

NTPC में घटती जा रही वर्कमैन की संख्या, जिससे बढ़ रही दुर्घटनाएं, प्लांट की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रोजेक्ट्स में 2000 कामगारों की भर्ती जरूरी

कोरबा। एनटीपीसी रामागुंडम में ऑल इंडिया एनटीपीसी इंटक वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी…

3 days ago