Home छत्तीसगढ़ कार्य में प्रदर्शन और पूर्णता का कड़ाई से पालन कर अपने दायित्व...

कार्य में प्रदर्शन और पूर्णता का कड़ाई से पालन कर अपने दायित्व सुनिश्चित करें ऋण शाखाएं: CEO सुनील सोढ़ी

91
0

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के सीईओ सुनील सोढ़ी ने नोडल अधिकारी सुशील जोशी की उपस्थिति में की जिले की छह ऋण शाखाओं के कार्यों की समीक्षा, शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षक रहे मौजूद।

कोरबा। मंगलवार 13 मई को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी ने कोरबा में संचालित ऋण शाखाओं को लेकर एक आवश्यक बैठक ली। जिला सहकारी केंद्रीय कोरबा क्षेत्र के नोडल अधिकारी सुशील जोशी की उपस्थिति में सीईओ श्री सोढ़ी ने विभिन्न विषयों में प्रगति का अवलोकन करते हुए जिले की इन छह ऋण शाखाओं के शाखा प्रबंधकों, पर्यवेक्षकों की समीक्षा की। इस दौरान कार्य प्रदर्शन और पूर्णता का कड़ाई से परिपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रुप से खाद, बीज भंडारण-वितरण, ऋण वितरण, धान उपार्जन लेखा मिलान, एटीएम कार्ड वितरण, माइक्रो एटीएम ट्राजेक्शन, समिति पुर्नगठन, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड (पीएमकेसीसी), फसलचक्र परिवर्तन, परमिट समायोजन (सप्ताहिक) एवं सुशासन तिहार के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त करते हुए सीईओ श्री सोढ़ी ने समयबद्ध व सुनियोजिक कार्यपूर्णता के निर्देश अधिकारियों को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here