देखिए वीडियो..,कटघोरा वनमंडल के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग के वनकर्मी संतोष रात्रे की रोचक और संगीतमय पहल।
कोरबा(theValleygraph.com)। हाथी (Elephant) प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक कर जान-माल के नुकसान से बचाने एक अनूठी पहल की जा रही है। जिले के कटघोरा वनमंडल में वनकर्मी छत्तीसगढ़िया अंदाज में गांव की गलियों में बाजे गाजे के साथ घूम रहे हैं और गीत संगीत के साथ लोकनृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़िया स्टाइल में छत्तीसगढ़िया धुन और छत्तीसगढ़िया लोकनृत्य के साथ छत्तीसगढ़िया बोल को गाने में बदलकर हाथी से बचाने की महत्वपूर्ण बातों पेश कर रहे हैं। वक्त बे वक्त जंगल में न जाने, स्वच्छता का ध्यान रखने, शौचालय का ही उपयोग करने, हाथी को आबादी या खेतों की ओर जाने पर खुद से दूर रखने छेना या कंडे जलाकर उसमें मिर्च का इस्तेमाल करने की सीख दी जा रही है। इस जुगत पर एक रोचक वीडियो भी तैयार किया गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सॉन्ग कटघोरा वनमंडल के वन कर्मी संतोष रात्रे ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से तैयार किया है। वे समर्पित होकर अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को जागरूक करने लगातार जुटे हुए हैं। उनके इस प्रयास को खासकर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की खूब सराहना मिल रही है। इन विडियो सॉन्ग और ग्रामीण अंचल में वन विभाग की यह संगीतमय पहल चर्चा का विषय बना हुआ है।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) में आईटीआई (ITI) पास युवाओं के लिए वरिष्ठ कारीगर के…
कोरब जिले में विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को निराकृत किया गया।…
NKH में सभी विभाग के चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं कोरबा। एनकेएच हॉस्पिटल में डॉक्टर्स…
कोरबा। जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों की तबादला सूची की गई है। कार्यालय…
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए…
कोरबा। सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे वार्ड नंबर 21 के पार्षद राकेश कुमार…