अटल विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने चल रही प्रक्रिया से अब तक अछूते स्टूडेंट्स को पुनः राहत दी गई है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में एक बार वृद्धि कर दी है। अब छूटे विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 20 मई तक फॉर्म भर सकते हैं।
बिलासपुर/कोरबा। इस संबंध में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सत्र 2024-25 हेतु स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के नियमित / स्वाध्यायी परीक्षार्थी तथा महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सभी स्नातक/ स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं विधि संकाय के स्नातक/ स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर की आनलाईन परीक्षा आवेदन (एग्जाम फॉर्म) भराए जाने के लिए विश्वविद्यालय से 05.05.2025 को जारी अधिसूचना के अंतर्गत निम्नानुसार वृद्धि की गई है:-
प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कर ऑनलाइन पोर्टल में अंको की प्रविष्टि करने 31 मई तक वक्त
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं वि.वि. शिक्षण विभाग (यूटीडी) को सूचित किया जाता है कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के अंतर्गत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के साथ-साथ अन्य समस्त सम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराकर आनलाईन पोर्टल में प्रायोगिक अंको की प्रविष्टि दिनांक 31.05.2025 तक करना सुनिश्चित करेंगे। “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के अंतर्गत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर एवं अन्य समस्त सम सेमेस्टर की परीक्षा क्रमशः जून माह के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह से आयोजित की जाएगी।
दिए गए समय का लाभ उठाएं और परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें स्टूडेंट्स : डॉ प्रशांत बोपापुरकर
इस संबंध में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि विश्वविद्यालय से जारी निर्देश का पालन करते हुए विद्यार्थियों को सूचित किया जा रहा है। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि दिए गए समय का लाभ उठाएं और निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं…
महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…
DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…