कोरबा शहर स्थित रानी धनराज कुंवर धरम अस्पताल की ऊपरी मंजिल में लगी आग, दमकल ने पाया काबू


शहर के रानी धनराज कुंवर देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (धरम अस्पताल) की ऊपरी मंजिल में आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है पर अस्पताल के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।

कोरबा। शहर में स्थित धर्म अस्पताल ( रानी धनराज कुंवर देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में आज गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। करीब 6:30 बजे भवन के ऊपरी मंजिल में लगी आग की खबर मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा गया।

हॉस्पिटल के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल में आग बुझाने वाले उपकरणों और पानी की मदद से आग पर काबू पाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केशरी समेत अनेक चिकित्सक और अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।

गनीमत रही कि आग की घटना में किसी भी मरीज को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है।

अस्पताल प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग कैसे लगी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। फिलहाल अस्पताल में स्थिति नियंत्रण में है और मरीजों का उपचार जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *