देहदान व नेत्रदान मानव सेवा के प्रकल्प में सर्वश्रेष्ठ दान और जीवन का अमूल्य वरदान है: कन्हैया लाल सोनी

Share Now

गुरुवार को भारत विकास परिषद कोरबा शाखा के पदाधिकारियों ने कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेस वार्ता ली। इस दौरान प्रेस के बंधुओं को परिषद की गतिविधियों और खासकर देहदान और नेत्रदान के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। देहदान व नेत्रदान को मानव सेवा, मानव समाज और जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ दान निरूपित करते हुए इसके लिए कोरबा जिले में परिषद द्वारा किए गए संकल्प- प्रकल्प से रूबरू कराते हुए कोरबा प्रेस क्लब के माध्यम से अधिक से अधिक इस पुनीत उद्देश्य से जुड़ने का आह्वान किया गया। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से मेडिकल कॉलेज कोरबा के डीन डॉ. केके सहारे, डॉ. मनीकिरण कुजूर एसोसिएट प्राफेसर, एमडी माखीजा, डीके कुदेसिया, नेत्रदान व देहदान प्रकल्प प्रभारी महेश गुप्ता, कमलेश यादव अध्यक्ष भारत विकास परिषद् कोरबा शाखा, नरेश अग्रवाल-प्रांतीय महासचिव, कैलाश अग्रवाल, कन्हैयालाल सोनी, प्रेम रामचंदानी व कोरबा शाखा के सदस्य उपस्थित थे ।


News theValleygraph.com


कोरबा। इस संबंध में भारत विकास परिषद कोरबा शाखा के सचिव कन्हैया लाल सोनी ने बताया कि भारत विकास परिषद् एक राष्ट्रीय, अराजनैतिक सेवाभावी संगठन है। इसकी स्थापना सन् 1963 में हुई थी और तब से संस्कार, सेवा पर यह कार्यरत् है। संस्कार के क्षेत्र में यह गुरुवंदन छात्र अभिनंदन, भारत को जानो, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम हर वर्ष सफलतापूर्वक आयोजिक करते आ रही है। संगठन की लगभग 1700 शाखाएं हैं और कुल सदस्य संख्या 85 हजार है। सेवा के क्षेत्र में कई अस्पतालों का संचालन व विकलांग सेवा में लीन है। सेवा क्षेत्र में ही भारत विकास परिषद् कोरबा शाखा द्वारा नेत्रहीनों को दृष्टि प्रदान करने हेतु नेत्रदान प्रकल्प पर कार्य शुरु किया गया है।

भारत विकास परिषद् कोरबा शाखा द्वारा इस प्रकल्प को अत्यंत गंभीरता से विगत 2 वर्षों से अंगीकार किया है। नेत्रदान और देहदान को लेकर विधिक जानकारी और व्यवस्थागत आवश्यकताओं बाबत् सर्व संबंधित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से संपर्क किया जाता रहा है जिसका सुफल सामने आ रहा है। नेत्रदान हेतु सारी औपचारिकताएं लगभग पूर्णता की ओर हैं। इसी तैयारी के मध्य परिषद् द्वारा लगभग 5 माह पूर्व बरपाली के ख्यातिलब्ध पत्रकार प्रदीप महतो के निधन के उपरांत उनके परिजनों के साथ मिलकर स्वर्गीय महतो के देहदान का संकल्प पूर्ण कराया गया। इसके साथ ही उनके पुत्र एवं पुत्रवधु ने भी देहदान का एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रदीप महतो ने नेत्रदान का संकल्प लिया है। महतो परिवार के इस प्रणम्य भाव को क्षेत्र के निवासियों ने हृदय से स्वीकारा और नेत्रदान और देहदान के प्रयासों को लेकर भारत विकास परिषद् के प्रयासों की चर्चा गंभीरता से की जाने लगी।

भारत विकास परिषद् द्वारा राज्यपाल, मुख्यमत्री, स्वास्थ्य मंत्री, उद्योग मंत्री, कलेक्टर सहित तमाम जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से यह अवसर कोरबा को प्राप्त हो रहा है, जब हम नेत्रदान देहदान की प्रक्रिया को प्रारंभ करने की स्थिति में आ गए हैं। नेत्रदान के लिए आवश्यक उपकरण और तकनीकी विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है। अब कोरबा की जनता अपनी इच्छा के अनुरुप मरणोपरांत अपने नेत्र का दान कर दूसरे की आँखों के माध्यम से इस खूबसूरत दुनिया को देख सकेगी।

नेत्रदान, देहदान के प्रचार प्रसार के लिए शीघ्र ही एक संगोष्ठी किया जाना प्रस्तावित है जिसमें सार्वजनिक प्रतिष्ठान, विभिन्न सामाजिक संगठनों, विभिन्न समाजों को भी आमंत्रित किया जाकर समाज में एक वृहद चेतना का प्रवाह किया जाना है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

11360 से ₹ 25780 मासिक में सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर, वकील समेत अनेक पदों पर भर्ती, इतने पद UR

महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…

12 hours ago

Big Breaking : INB View Mode की सुविधा से जोड़े जा रहे जिला सहकारी बैंक, निर्देश जारी

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…

15 hours ago

DPS बालको में किया गया नवीन शिक्षा सत्र के नए NCC कैडेट्स का नामांकन, चुने गए 25 JD & 26 JW

DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…

1 day ago

6 जुलाई को घोषित होंगे ICAI CA 2025 के रिजल्ट, ऐसे देखें फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन के स्कोर

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…

2 days ago

Korba: गला घोंटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, 5 साल सश्रम कारावास काटेंगे हत्यारे का साथ देने वाले दो सगे भाई

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…

2 days ago

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत का बड़ा निर्णय, DMF मद से 480 अतिथि शिक्षक और 351 भृत्यों की नियुक्ति पर मुहर

कोरबा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने की दिशा में कलेक्टर ने अहम फैसला…

2 days ago