‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर कोरबा का सैल्यूट, ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशप्रेम का जन-सैलाब

Share Now

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी के नेतृत्व, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन और कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की उपस्थिति में निकली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर उमड़ा देशप्रेम का जनसैलाब..,

कोरबा। देश की सीमाओं की रक्षा में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल “ऑपरेशन सिंदूर” के सम्मान में कोरबा जिले में एक ऐतिहासिक और भव्य तिरंगा यात्रा निकली। यह केवल एक यात्रा नहीं थी, बल्कि राष्ट्रभक्ति की ऐसी लहर थी, जिसने कोरबा की सड़कों को जनसैलाब से भर दिया।

बिल्हा विधायक एवं वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन में इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने किया। इस यात्रा में कोरबा के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और हजारों आम नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ सहभागिता दी।

तिरंगा यात्रा की शुरुआत घंटाघर से हुई, जो मेन रोड से होती हुई सुभाष चौक पर सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “जय हिंद” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा और सारा शहर देशप्रेम की भावना में सराबोर नजर आया।

इस यात्रा में मौजूदजी दर्ज कराने वाले जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक व्यक्तित्वों में प्रमुख रूप से बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला प्रभारी गोपाल साहू, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर, नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जोगेश लंबा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, कार्यक्रम के सहसंयोजक हितानंद अग्रवाल शामिल हैं। 

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा:

🇮🇳“यह तिरंगा यात्रा देश के शहीदों को श्रद्धांजलि और भारतीय सेना के पराक्रम का सम्मान है। आज कोरबा की जनता ने यह सिद्ध कर दिया कि राष्ट्रहित में हर वर्ग एकजुट है।”

🇮🇳रिटायर्ड मेजर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि…,

“भारतीय सेना की वीरता हमारे लिए प्रेरणा है। युवाओं को इस देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में भाग लेना चाहिए।”

नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता:

कोरबा के बाजार-मोहल्लों, बस्तियों और कॉलोनियों से हजारों की संख्या में महिलाएं, युवक, बुजुर्ग, विद्यार्थी और समाजसेवी संगठनों ने इस यात्रा में भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि…,

“हमारा तिरंगा हमारी शान है, इसकी रक्षा के लिए हर नागरिक समर्पित है।”

तिरंगा यात्रा के प्रमुख उद्देश्य:

🇮🇳“ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना

🇮🇳भारतीय सेना के साहस और बलिदान को सम्मान देना

🇮🇳युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करना

🇮🇳राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देना

इस अवसर पर जिले की पंचायतों, नगरीय निकायों और सामाजिक संस्थाओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन किया और भारत की एकता व संप्रभुता के लिए समर्पण भाव प्रकट किया।

कोरबा की इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि यह जिला सिर्फ विकास में ही नहीं, बल्कि देशप्रेम और सामाजिक एकता में भी अग्रणी है। यह यात्रा आने वाले समय में राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्रोत के रूप में स्मरणीय रहेगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

3 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

4 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago