रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष पर कोसाबाड़ी मंडल का स्वच्छता अभियान, महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ कर किया सम्मानित


कोसाबाड़ी। पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल द्वारा एक प्रेरणादायक एवं सराहनीय पहल करते हुए महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महापुरुषों के योगदान को स्मरण कर उनकी प्रतिमाओं को स्वच्छ एवं सम्मानजनक रूप में बनाए रखना है, ताकि समाज में स्वच्छता एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश फैलाया जा सके।

इस आयोजन में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, मंडल पदाधिकारी एवं नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम की अगुवाई कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर ने की। उनके साथ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्गथित ने गणमान्यजनों में डॉ. राजीव सिंह (निवृत्तमान जिलाध्यक्ष), श्रीमती मंजू सिंह (मंडल प्रभारी), प्रकाश अग्रवाल, पवन सिन्हा, श्रीमती सुमन सोनी, लालेश दुबे, राजेश सोनी, श्रीमती सरिता कौशिक, श्रीमती चंचल राठौर, श्रीमती राखी तिवारी, श्रीमती प्रीति चौहान, श्रीमती तुलसी सूर्यवंशी, श्रीमती स्वाति कश्यप, श्रीमती किया सेनगुप्ता, नारायण महंत, भरत सोनी, श्याम साहू, गोविंद साहू, अमित पटेल, जीतू पटेल, धर्मपाल सोलंकी, गोपाल लाल राठिया, गिरधारी रजक, जुगल पालीवाल, मुन्ना साहू, दिनेश जैन एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।

इस अभियान में नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों और अधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने न केवल महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की, बल्कि उनके आस-पास के क्षेत्रों को भी साफ-सुथरा बनाया।

मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि “यह केवल एक स्वच्छता अभियान नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक जागरूकता का प्रयास है। रानी अहिल्याबाई होल्कर जैसे ऐतिहासिक चरित्र की स्मृति में किया गया यह आयोजन हमें अपने इतिहास, परंपरा और मूल्यों से जोड़ता है।”

यह अभियान निश्चित रूप से समाज में स्वच्छता, सम्मान और संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरक कदम सिद्ध होगा। कोसाबाड़ी मंडल की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *